Gaurela-Pendra-Marwahi: जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम करने और राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नवीन तहसील सकोला कोटमी का शुभारंभ किया है. सकोला कोटमी तहसील के अंतर्गत निवास करने वाले ग्रामीणों के बच्चों को जाति, निवास प्रमाण-पत्र सहित अन्य कार्यों के लिए 14 से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर पेंड्रा-मरवाही मुख्यालय का रुख करना पड़ रहा है.


नहीं हो पा रहा कार्य


दरअसल नवीन तहसील सकोला कोटमी में स्टाफ की कमी और नई आईडी प्राप्त नहीं होने के कारण कई कार्य तहसील में नहीं हो रहे हैं. इस तहसील के अंतर्गत 25 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण अपने राजस्व संबंधित कामों के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन पर्याप्त संसाधन उपलब्ध ना होने के कारण ग्रामीणों को निराशा हाथ लग रही है. वहीं अधिकारी जल्द ही इस समस्या को दूर करने की बात कह रहे है.


Durg News: भिलाई नगर निगम के वाटर टेस्टिंग में पानी हुआ फेल, लोग गंदा पेयजल पीने को मजबूर, प्रशासन मौन


जल्द मिलेगी सुविधा


इस संबंध में प्रभारी तहसीलदार एमएस मार्को का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर पेंड्रा और मरवाही तहसील से फौती और नामांतरण के प्रकरण आए हुए हैं जिन पर सुनवाई की जा रही है. वहीं जाति और निवास प्रमाण से संबंधित प्रकरण आईडी न होने से तहसील में नहीं बन रहे हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर, लोक सेवा केंद्र सहित अन्य समस्याओं से उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है. जल्द ही स्टाफ की कमी पूरी होने के साथ ही ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मिलने लगेगी.


ये भी पढ़ें-


Durg Road Accident: दुर्ग में 'बाइकर्स गैंग' का आतंक, भयानक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, दो महिलाएं घायल