Gaurela-Pendra-Marwahi: वन विभाग ने जब्त की 20 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी, तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
Chhattisgarh News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग ने 20 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी बरामद की है. वहीं इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है.
![Gaurela-Pendra-Marwahi: वन विभाग ने जब्त की 20 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी, तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे Gaurela Pendra Marwahi Sandalwood worth rupee 20 lakh seized three smugglers caught by police ANN Gaurela-Pendra-Marwahi: वन विभाग ने जब्त की 20 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी, तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/b77e3c8428364891412fb82108bd9105_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gaurela-Pendra-Marwahi News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में वन विभाग ने 20 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी बरामद की है. इसके साथ ही लकड़ी के तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. मामला मरवाही वन मंडल के खोडरी वन परिक्षेत्र का है. यहां वन विभाग को मुखबिर से लकड़ी तस्करों की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन कर्मचारियों ने दबिश देकर एक घर के आंगन से चंदन की लकड़ी जब्त की.
तीन तस्कर गिरफ्तार
इस दौरान मौके से तीन लकड़ी तस्कर महेश प्रसाद, संजय नामदेव और नाथूराम सोनवानी को पकड़ा गया. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि चंदन के पेड़ को पेंड्रा स्थित इंदिरा गार्डन से काटा गया है. जिसे पेंड्रा इलाके में बेचने की प्लानिंग थी. इसके अलावा तस्करों ने पूर्व में भी किए लकड़ी चोरी कर बेचने के राज उगले. फिलहाल वन विभाग तीनों तस्करों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इसके अलावा वन विभाग ने दो अलग-अलग मामले में दो युवकों को पकड़ा है. जिनके कब्जे से 50 हजार कीमत के 30 नग इमारती साल लकड़ी के सिलपट जब्त किया गया है. वन विभाग ने तस्करों के पास से मोटरसाईकिल सहित लकड़ी काटने के लिए उपयोग किए जाने वाले हथियार जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आरोपियों को भेजा जायेगा जेल
खोडरी वनपरिक्षेत्र के रेंजर देव सिंह ठाकुर ने बताया कि चंदन की लकड़ी जब्त की गई है. जब्त लकड़ियों का बाजारू मूल्य लगभग 20 लाख रुपए है. पकड़े गए आरोपियों में से एक नेवरी गांव से है. जबकि दो पेंड्रा से है. इनके खिलाफ चालान पेश कर जेल भेजा जाएगा. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पेंड्रा के उद्यान से दो चंदन के पेड़ काटा है. इनके पेंड्रा में ही लोकल सप्लायर हैं. उनके यहां भी छापामार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)