Gaurela-Pendra-Marwahi: पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने बेटे और पति पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. महिला ने केवल आरोप ही नहीं लगाया है बल्कि पति-पुत्र के खिलाफ थाने में अपराध भी दर्ज करा दिया है.
बेटे और पति के खिलाफ केस दर्ज
ये मामला जिले के गौरेला मुख्यालय का है. यहां एक महिला ने गौरेला थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि उसने अपने पति के कहने पर अपने मोबाइल फोन पर अपना ही आपत्तिजनक वीडियो बनाया था. जिसके बाद ये वीडियो उसके बेटे ने देख लिया और उसने वीडियो को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया. जिसके बाद इस वीडियो को उसके पति और बेटे ने रिश्तेदारों को शेयर कर दिया. जिसकी जानकारी महिला को मिलते ही महिला ने अपने पति और बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है.
महिला का ये है आरोप
गौरतलब है कि इस शिकायत के पहले महिला कुछ समय से पति से अलग रह रही थी. जब घर वापस आई तो उसके बेटे ने अपना मोबाइल खराब होने की बात कही और अपनी मां का मोबाइल चलाने के लिए मांगा. इसी दौरान उसने ये वीडियो अपने मोबाइल में शेयर कर लिया था. महिला का मानना है कि उसने ये वीडियो किसी को शेयर नहीं किया है. जबकि उसके बेटे ने पति को दिखाकर ही ये वीडियो रिश्तेदारों को शेयर किया है.
दोनों पर केस दर्ज
गौरेला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर युवराज तिवारी के मुताबिक महिला की शिकायत है कि उसके मोबाइल का आपत्तिजनक वीडियो पति और बेटे के हाथ लग गया था. जिसको महिला के परमीशन के बिना पिता-पुत्र ने रिश्तेदारों को शेयर कर दिया था. इसलिए महिला की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 498, 509 ख और आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मामले में आरोपियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें-