Gautam Buddh Nagar News: गौतम बुद्ध नगर में बीते कई दिनों से लगतार स्टंटबाजी के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक पर शक्तिमान की तरह रील बना रहे 3 युवकों को कल गिरफ्तार किया है. 4-5 दिन पहले बनाया वीडियो वायरल होने के बाद तीनों की गिरफ्तारी हुई. अब गाड़ी की छत पर बैठकर बनाया हुआ वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का गाड़ी का सनरूफ खोलकर वीडियो बनवा रहा है.
लगातार स्टंटबाजी के नए नए वीडियो किए जा रहे वायरल
चलती ऑडी कार पर खड़ा हुआ लड़का साथियों को वीडियो बनाने के लिए फोन दे रहा है. उसके साथी स्विफ्ट गाड़ी पर स्टंट कर रहे हैं. मामला संज्ञान में आने पर स्टंटबाजों की तलाश में पुलिस जुट गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर 49 का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ युवक गाड़ी के ऊपर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. स्टंटबाजी के बढ़ते मामलों पर नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे स्टंटबाज
मामले में पुलिस तत्काल एक्शन ले रही है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज के लिए युवक इस तरह की वीडियो बनाकर डाल रहे हैं, लेकिन स्टंटबाजों के खिलाफ एक्शन लिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस तरह के वीडियो बनाने से ना सिर्फ लोग अपनी जान को बल्कि लोगों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं. इसलिए पुलिस सख्त है. उन्होंने बताया कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि कहीं उनके बच्चे ट्रैफिक नियम तो नहीं तोड़ रहे हैं. इसके अलावा पुलिस भी जागरुकता अभियान चला रही है.
JNU में छात्रा से छेड़खानी मामले में एक्शन, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर