Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण के चलते आयोजनों पर रोक लगाई जा रही है. राजधानी रायपुर में 8 जनवरी को आयोजित स्वच्छता रैली स्थगित कर दी गई है. इसके अलावा आगामी आदेश तक सभी रैलियों और आम संभाओं को भी स्थगित कर दिया गया है. इस रैली में हजारों की संख्या में लोग भाग लेने वाले थे. दरअसल, रायपुर को देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने के प्रण 8 जनवरी को सुबह 8 बजे से जयस्तंभ चैक से लेकर शहीद भगत सिंह चैक शंकरनगर तक एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, औद्योगिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान महारैली निकली जानी थी. इस रैली में मंत्री विधायक समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल होने वाले थे.
इन कायक्रमों का होना था आयोजन
विद्यालयों में छात्रों के लिए अलग अलग एक्टिविटी कराए जाने थे। इसमें गीला, सूखा कचरे के बिन निश्चित दूर पर लगे हों, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट का उपयोग कम करने के लिए जागरूकता अभियान, सभी विद्यालय गीले कचरे का निष्पादन स्वयं अपने स्तर पर विद्यालय स्तर पर करके गीले कचरे की कम्पोस्ट खाद बनाने, विद्यालय स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित आर्ट वर्क, वाॅल पेंटिंग, ग्रेफिटी, बैनर पोस्टर, ड्राईंग नाटक, जागरूकता संदेश का कार्य किया जाना था.
राजधानी रायपुर में सर्वाधिक एक्टिव मरीज
छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ते जा रहा है। बुधवार के जिले में 5हजार 51 सैंपल की जांच हुई.इसमें से 491 कोरोना पॉजीटिव मिले है यानी जिले की कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.56 तक पहुंच गई है.वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने रायपुर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और अबतक जिले के 35 क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.पिछले 24 घंटे में राज्य में 1615 नए मरीज मिले है.
यह भी पढ़ें: