Chhattisgarh: बालोद के जंगल में सड़ी-गली अवस्था में मिला युवती का शव, कई हिस्सों में बिखरी थी लाश
Chhattisgarh Crime: बालोद के भोला पठार मन्दिर के जंगल में एक लड़की की टुकड़ो में लाश मिली है, शव के पास से लेडीज बैग, लेडीज सैंडल, पानी की बोतल, मोबाइल और बैग में कॉलेज की प्रवेश पत्र बरामद हुआ है.
Chhattisgarh News: बालोद के जंगल में एक युवती की टुकड़ो में लाश मिलने से प्रसाशन में हड़कम मच गई है. युवती की संदिग्ध अवस्था में सड़ी गली स्थिति में कई हिस्सों में लाश मिली है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है. पहली नजर से घटनास्थल को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम पर्रेगुड़ा से लगभग 1 किलोमीटर दूर व प्रसिद्ध भोला पठार मन्दिर से 200 मीटर दूर जंगल की है, जहां युवती की डेड बॉडी मिली है. शव कई टुकड़ों में बिखरा हुआ है, शव को लगभग 1 माह पुराने होने की आशंका जताई जा रही है. डेड बॉडी के पास से लेडीज बैग, लेडीज सैंडल, पानी की बोतल, मोबाइल और बैग में कॉलेज का प्रवेश पत्र मिला है. इससे युवती की पहचान हो सकी है. युवती का नाम कविता है जो मां बहादुर कलारिन कॉलेज 'गुरुर' की छात्रा थी.
कई दिनों से लापता थी लड़की
जंगल के एक पेड़ की पतली सी डंगाली में दुपट्टे के फंदे से लटकती हुई युवती की सिर के बाल मिले हैं और कई टुकड़ों में हाथ व कंकाल इधर-उधर बिखरे हुए मिले हैं. जिसे पुलिस जांच करते हुए सभी और अवशेषों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम जांच के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक माह से युवती घर से गायब थी. जिसे लेकर परिजनों ने गुरुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बालोद एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि भोला पठार गांव के जंगल में एक लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. आसपास लेडीज बैग, लेडीज सैंडल, पानी की बोतल, मोबाइल और बैग में कॉलेज का प्रवेश पत्र मिला है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रिया शुरू, स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी में निकली नौकरी