Bemetara News :ससुरालियों ने छोड़ा तो युवती ने पानी की टंकी पर चढ़कर लगा दी छलांग, लोगों ने चादर के सहारे बचाया
Chhattisgath : बेमेतरा जिले में एक युवती ने पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगा दी लेकिन नीचे लोगों ने चादर के सहारे उसे कैच कर लिया. इसके बावजूद युवती को काफी चोट आई है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Bemetara : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक युवती शोले फिल्म के वीरू तरह पानी की टंकी पर चढ़ गई. लेकिन वीरू की तरह उतरी नहीं, बल्कि पानी की टंकी से नीचे छलांग लगा दी. गनीमत रही कि लोग पहले से चादर लेकर खड़े थे जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि इसमें युवती को काफी चोटें आई है. फिलहाल युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
पानी की टंकी से युवती ने लगा दी छलांग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भोईना भाटा निवासी रीना मार्कण्डेय ने पानी की टंकी से छलांग लगाई है. वह पहले तो टंकी के नीचे खड़ी होकर अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी और इसके बाद अचानक वह टंकी पर चढ़ गई. टंकी पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगी और देखते ही देखते उसने छलांग लगा दी. इससे पहले टंकी के नीचे लोग सचेत हो गए और एक चादर लेकर खड़े थे. हालांकि लोगों ने युवती को काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी और कूद गई. लोगों ने चादर के सहारे उसे कैच किया. इसके बाद युवती को काफी चोटे आई. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
लोगों ने चादर के सहारे युवती को किया कैच
युवती ने जब टंकी पर चढ़ रही थी तो मौके पर कुछ लोग मौजूद थे. वे बार- बार युवती को मना कर रहे थे. लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद लोगों ने समझदारी दिखाई और चादर लेकर नीचे कैच करने के लिए खड़े हो गए. युवती कुछ देर तक चिल्लाई और उसके बाद कूद गई. लोगों ने चादर के सहारे उसे कैच किया तो चादर के साथ वह जमीन से टकराई. घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना उसके माता-पिता को दी गई. युवती ने ऐसा क्यों किया यह स्पष्ट नहीं है. उससे पूछताछ के बाद ही इसका कारण पता चल पाएगा.
शादी के बाद से मायके में रह रही थी युवती
पुलिस ने बताया कि रीना मार्कण्डेय की दो साल पहले धमतरी में शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही वह परेशान थी. परिजनों ने बताया कि उसका ससुराल वालों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद के कारण उसने ससुराल छोड़ दिया था और बेमेतरा में अपने माता-पिता के साथ रहने लगी थी. युवती कुर्मी पारा इलाके के कबीर कुटी के पीछे स्थिति पानी की टंकी के पास पहुंची और टंकी पर चढ गई और वहां से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें :-Bastar News: कांग्रेस के महाधिवेशन के बीच नक्सलियों ने 2 दिनों में ली 5 जवानों की जान, बस्तर संभाग में हाई अलर्ट