एक्सप्लोरर
Advertisement
Goncha Festival 2022: छत्तीसगढ़ के इस शहर में बांस से बनी तोपों से दी जाती है भगवान जगन्नाथ को सलामी, जानिए कैसे
Goncha Festival 2022: पूरे भारत में तुपकी चलाने की पंरपरा केवल बस्तर में ही देखने को मिलती है. भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र के रथारूढ़ होने पर बांस से बनी बंदूक से सलामी दी जाती है.
Goncha Festival 2022: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में खास अंदाज में मनाए जाने वाला 'गोंचा पर्व' (Goncha Festival) आकर्षण का केंद्र होता है. बांस से बनी तुपकी, जिसे तोप कहा जाता है, इसकी आवाज भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की रथयात्रा में आंनद को दोगुना कर देती है. पूरे भारत में तुपकी चलाने की पंरपरा केवल बस्तर के जगदलपुर (Jagdalpur) में ही देखने को मिलती है. भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र के रथारूढ़ होने पर बांस से बनी बंदूक से सलामी दी जाती है.
बस्तर के ग्रामीण पोले बांस की नली से तुपकी तैयार करते हैं, जिसमें एक जंगली मालकांगिनी के फल को बांस की नली में डालकर फायर किया जाता है, जिससे गोली चलने की आवाज आती है. तुपकी शब्द मूलत: तुपक से बना है जो तोप का ही अपभ्रंश माना जाता है. बस्तर के जानकार रुद्र पाणिग्राही का कहना है कि गोंचा पर्व के दौरान तुपकी का चलन सालों से चला आ रहा है, जो केवल बस्तर में ही देखने को मिलता है. बस्तर में 613 सालों से मनाए जाने वाले गोंचा पर्व में तुपकी खास आर्कषण का केंद्र होती है.
ये भी पढ़ें- Raipur News: उदयपुर की घटना के विरोध में आज रायपुर बंद, बजरंग दल ने बस रोककर की नारेबाजी
तुपकी बचने से लोगों को होती है अच्छी इनकम
यही वजह है कि ग्रामीण इन तुपकियों को रंग-बिरंगी पन्नियों से सजाकर इसे और भी आकर्षक बनाते है. गोंचा पर्व के दौरान बस्तर के अंचलों से पंहुचे ग्रामीणों को पर्व के दौरान तुपकी बेचकर एक अच्छी आय भी होती है. तुपकी चलन को भले ही आदिवासी अपने लिए एक खेल सा मानते हो, लेकिन पर्व के विधान से जुड़े लोगों का मानना है कि भगवान जगन्नाथ की यात्रा के दौरान उन्हें दिए जाने वाले सम्मान में इसे सलामी की तरह देखा जाता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion