Chhattisgarh News: अचानक डंपर का टायर फटने से लगी आग से लोगों में मची अफरातफरी, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले की घटना
शहर के बीचों-बीच वाहन को धूं-धूं कर जलते देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. डंपर में आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
Gorela-Pendra-Marwahi News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आज बड़ा हादसा टल गया, जहां एक चलते डंपर का टायर फट गया. टायर फटने के बाद डंपर में आग लग गई. डंपर के चालक को जैसे ही वाहन में आग लगने का पता चला, उसने बीच सड़क पर वाहन रोककर आग बुझाने की कोशिश की. वहीं शहर के बीचों-बीच वाहन को धूं-धूं कर जलते देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं वाहन में आग लगने की सूचना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
टायल फटने से लगी आग
दरअसल घटना पेंड्रा पुराना बस स्टैंड के पास की है. बुधवार दोपहर के वक्त सड़क निर्माण कार्य में लगा एक डंपर वाहन दुर्गा चौक के पास से गिट्टी लेकर अनूपपुर जा रहा था. इसी दौरान अचानक डंपर का टायर फट गया और वाहन में आग लग गई. चालक को जब टायर फटने और आग लगने का पता चला तो उसने तत्काल वाहन को रोक दिया और आग बुझाने की कोशिश में जुट गया. टायर में आग लगने से आग काफी तेजी से फैल रही थी. इधर पेंड्रा शहर के बीच सड़क पर आग लगने से वाहन के आसपास रहने वालों में बैट्री या टैंक फटने की आशंका को लेकर अफरा-तफरी मची रही.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड के नहीं आने तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा. कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और वाहन में लगी आग को पूरी तरह बुझाया गया. जिसके बाद बीच शहर में डंपर में आग लगने से कुछ देर तक अप्रिय घटना को लेकर आशंकित लोगों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें