सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए देश के विभिन्न राज्यों में बहुत से विभागों में भर्तियां निकली हैं. इन पर आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है. अगर आप भी यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इन रिक्रूटमेंट ऑप्शंस को देख सकते हैं. यहां इन भर्तियों से संबंधित अहम जानकारियां दी जा रही हैं.


छत्तीसगढ़ एनएचएम –


नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सीएचओ के 2700 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे. इसके लिए आपको एनएचएम छत्तीसगढ़ (NHM Chhattisgarh) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – www.cghealth.nic.in आवेदन की अंतिम तारीख 25 नवंबर 2021 है.  


एमपी हाईकोर्ट भर्ती –


मध्य प्रदेश कोर्ट ने हाल ही में नोटिफिकेशन रिलीज करके 1255 स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.


एमपी हाईकोर्ट के ये पद विभिन्न जिलों के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – mphc.gov.in


इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम की तारीख 30 दिसंबर 2021 है.


यूकेएसएसएसी रिक्रूटमेंट –


उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड  (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में इंस्ट्रक्टर, टेक्नीशियन, लाइनमैन और टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2021 है. आवेदन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.


यूपीपीएससी रिक्रूटमेंट –


उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत प्रोगामर, कंप्यूटर ऑपरेटर और मैनेजर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in


यूपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन 03 दिसंबर 2021 तक किया जा सकता है लेकिन इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 29 नवंबर 2021 तक ही भरा जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


UP Free Laptop Yojna 2021: कौन उठा सकता है यूपी सरकार की फ्री लैपटॉप योजना का लाभ, किस तरह करना है आवेदन? जानिए सब कुछ 


UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए इस तारीख से शुरू होंगे साक्षात्कार, वेबसाइट से करें इंटरव्यू लेटर डाउनलोड