Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेज पैर पसार रहा है. पिछले 10 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या तिगुनी हुई है. बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार हरकत में आ गई है. मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के सदस्यों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक में समीक्षा की का रही है.


छत्तीसगढ़ में आई कोरोना की तीसरी लहर
 देशभर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना की तीसरी लहर माना है और सीएम भूपेश बघेल ने कोविड-19 की स्थिति की आपात समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई है. सीएम ने अधिकारीयों को दी पूरी तैयारी रखने के निर्देश और नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की है. अपको बता दें की बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के मौजूद है.


24 घंटे में सामने आए 290 मामले
राज्य में पिछले 24 घंटे में 290 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1273 हो गई है. जिलेवार नए मरीजों की बात की जाए तो दुर्ग 33, रायपुर 90,बिलासपुर 52, रायगढ़ 37,कोरबा 40, जांजगीर चांपा 11, जशपुर 9,कोरिया 3, बलरामपुर 1,बस्तर 1,दंतेवाडा 2 ,बालोद 2, बेमेतरा 1 कवर्धा 1 और धमतरी 2 नए मरीज मिले है. इधर, कोरोना के दोनो डोज लगवा चुके प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए है. रविवार को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर देर शाम रायपुर में कोरोना जांच हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अपको बता दें की एक ही दिन स्वास्थ्य मंत्री की दूसरी बार कोरोना जांच हुई है. पहले अंबिकापुर में एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आई थी पर रायपुर में जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट के बाद टी एस सिंहदेव होम आइसोलेशन पर है. डॉक्टरों के निर्देश पर घर में इलाज शुरू कर दिया गया है.


 यह भी पढ़ें:


Crime News: कोढ़ा गैंग के शातिर अपराधी गिरफ्तार, लूट के लिए करते थे खुजली पाउडर का इस्तेमाल


Chhattisgarh News: सरगुज़ा में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाने के लिए बनाए गए 37 केंद्र, आज से होगी टीकाकरण की शुरुआत