Ganja Smuggling: मध्य प्रदेश की सरहद से लगा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) ज़िला छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश तक तरह-तरह के मादक पदार्थों की तस्करी का वर्षों से महफ़ूज़ ठिकाना बना हुआ है. इसी बीच जिले की गौरला थाना पुलिस ने एक मादक पदार्थ की खेप को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने एक लग्जरी कार से लाखों की क़ीमत का गांजा बरामद किया है जिसको छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश में खपाने के लिए ले ज़ाया जा रहा था. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है. 


सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले की गौरेला थाना पुलिस को मुखबिर से ये सूचना मिली कि रायपुर आरटीओ पासिंग की एक लक्ज़री कार से एक युवक काफ़ी मात्रा में गांजा की खेप लेकर निकलने वाला है. पुलिस को यह भी पता चला कि इस खेप को केंवची के रास्ते मध्य प्रदेश के शहडोल ले जाया जा रहा है. सूचना पाकर थाना प्रभारी सौरभ सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने केंवची में नाकाबंदी करके संदिग्ध डस्टर कार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली. तलाशी में पुलिस को कार की डिक्की से 45 किलो गांजे की खेप बरामद हुई. जिसके बाद गांजे की खेप ले जा रहे युवक के खिलाफ गौरेला पुलिस ने 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया और आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. 


रीवा का रहने वाला है आरोपी
छत्तीसगढ़ के जीपीएम ज़िले के रास्ते मध्य प्रदेश के शहडोल की ओर गांजा लेकर जा रहे 29 वर्षीय युवक का नाम शुभांक सिंह गहराने बताया जा रहा है जो मध्य प्रदेश के रीवा फरदा का रहने वाला है. पुलिस ने युवक के पास से 6 लाख 75 हज़ार क़ीमत का गांजा बरामद किया है. साथ ही गांजे की खेप ले जाने के लिए इस्तेमाल जप्त कार की क़ीमत पुलिस ने 4 लाख रुपए आंकी है. इस तरह पुलिस की इस कार्रवाई में 10 लाख रुपए के सामान की जब्ती हुई है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: एक दिन के लिए कलेक्टर बनने वाले शैलेंद्र ध्रुव का निधन, CM भूपेश बघेल ने जताया दुख