Chhattisgarh में रामनवमी के मौके पर होगा भव्य आयोजन, अनुराधा पौडवाल और अनूप जलोटा देंगे प्रस्तुति
Raipur News: शिवरीनारायण में आयोजित की जा रही मानस गायन प्रतियोगिता में 25 जिलों के चयनित मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार 8, 9 और 10 अप्रैल को अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

Chhattisgarh Ram Navmi Celebration: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रामनवमी (Ramnavmi) के अवसर बड़े आयोजन की तैयारी की जा रही है. जांजगीर चांपा जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण में रामायण मंडलियों के गायन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 8 से 10 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है. इस आयोजन में राज्य के कलाकार शामिल होंगे साथ ही देश के भी प्रसिद्ध कलाकार भी इसका हिस्सा बनेंगे. जिनमें अनुराधा पौडवाल ( Anuradha Paudwal) और अनूप जलोटा (Anup Jalota) भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
10 अप्रैल को भजन सम्राट अनूप जलोटा की प्रस्तुति
दरअसल, संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस 3 दिवसीय आयोजन में 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला पद्मश्री ममता चंद्राकर, 9 अप्रैल को मुंबई की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल, 10 अप्रैल को जस गीत सम्राट दिलीप षडंगी, संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के पुराने छात्र छात्राओं की तरफ से राम और शबरी प्रसंग पर आधारित नृत्य नाटिका और भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा की प्रस्तुति होगी.
सीएम भूपेश बघेल करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण
शिवरीनारायण में रामायण मंडलियों के मानस गायन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे और राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी. ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है. उन्होंने जिला कलेक्टर और निर्माण कार्यों से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है.
350 कलाकार देंगे प्रस्तुति
गौरतलब है कि, शिवरीनारायण में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में 25 जिलों के चयनित मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार 8, 9 और 10 अप्रैल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुतियां देंगे. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 10 अप्रैल को सीएम भूपेश बघेल प्रतियोगिता में पहले 3 स्थान पर आने वाले रामायण मंडलियों को पुरस्कृत करेंगे. प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार 2 लाख रुपए विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Bastar: बस्तर में गहरा रहा जल संकट, शहर के वार्डों का बुरा हाल, पेयजल के लिए मचा हाहाकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

