गुजरात (Gujarat) के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) इसी हफ्ते कुछ दिनों के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. राज्यपाल आचार्य देवव्रत 27 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे. राज्यपाल 27 नवंबर से 30 नवंबर तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. 


राज्यपाल का पूरा कार्यक्रम
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपने तय समय के अनुसार 27 नवंबर को शाम 5:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वह सीधे भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 6:45 बजे राज्यपाल भिलाई पहुंचेंगे. भिलाई में राज्यपाल आराम करेंगे. अगली सुबह यानी 28 नवंबर को सुबह 9:00 बजे राज्यपाल कार से जे एस फार्म धौराभाटा प्रस्थान करेंगे. सुबह करीब 11:00 बजे कार से 1:00 बजे अन्नतया ग्रीन शिवनाथ नदी दुर्ग पहुंचेंगे. वहां पर राज्यपाल का 3 बजे तक समय आरक्षित रहेगा. 3 बजे वह कार द्वारा प्रस्थान कर भिलाई निवास पहुंचेंगे. राज्यपाल यहां आराम करेंगे.


राज्यपाल आचार्य देवव्रत 29 नवंबर को कार द्वारा इस्पात भवन के लिए प्रस्थान करेंगे. सुबह 10 बजे तक राज्यपाल यहां पहुंच जाएंगे. इसके बाद दोपहर 1:10 बजे भिलाई निवास पहुंचेंगे. यहां उनका लंच का कार्यक्रम है. लंच के बाद वो आराम करेंगे. दोपहर 2:30 बजे राज्यपाल भिलाई स्कूल की स्टूडेंट और टीचर के साथ मल्टीपरपज हॉल भिलाई में मुलाकात करेंगे. फिर वे 30 नवंबर को सुबह 10:30 बजे भिलाई निवास से राजभवन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.



ये भी पढ़ें:


IRCTC Tour Package: मध्य प्रदेश से वैष्णों देवी जाना है तो रेलवे दे रहा है बंपर ऑफर, कम बजट में कर पाएंगे देवी के दर्शन, जानिए पैकेज डिटेल्स


Bihar News: भगवान के नाम पर होगी मठ-मंदिरों की जमीन, सुप्रीम कोर्ट की पहल पर हो रहा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर