Durg News : दुर्ग एसएसपी वरिष्ठ राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर एडिशनल एसपी शहर अभिषेक झा और एसडीएम दीपक निकुंज और सीएसपी छावनी आशीष बंछोर ने नए साल से पहले होने वाले आयोजनों और 31 दिसंबर की शाम न्यू ईयर सेलिब्रेशन के संबंध में जिले के होटल मालिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक लिए. इस मौके पर उन्होंने बताया कि शहर की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आयोजन रात 12 बजे की समय अवधि के भीतर होने चाहिए.


गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई


एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने गाइडलाइन के अनुसार ही आतिशबाजी करने के निर्देश दिए व हाई कोर्ट के कोलाहल के संबंध में दिये निर्देशों का पालन करने तथा हुड़दंग करने वाले तत्वों पर नजर रखने और तुरंत कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. साथ ही किसी भी गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल पुलिस कार्रवाई करेगी. ऐसे होटल, रेस्तरां जिनमें बड़े स्तर का आयोजन और बाहरी कलाकार शामिल हों, उन्हें निश्चित मापदंडों के तहत ही अनुमति दी जाएगी.


होटल संचालकों को दिए गए यह सख्त निर्देश


होटल, रेस्तरां, बार, और ढाबे निश्चित समय अवधि के भीतर बंद किए जाने चाहिए. पार्किंग का सुविधाजनक इंतजाम होना चाहिए. संस्थानों के बाहर या चार पहिए वाहन के अंदर शराब का सेवन ना कराया जाए. आयोजनकर्ता क्षमता से अधिक पास न जारी करें. कार्यक्रम के दौरान नशीला पदार्थ जैसे हुक्का, गांजा अन्य नशीली पदार्थ पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा. कोई भी संचालक रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं करेगा. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आयोजनों में कानून व्यवस्था बनी रहे इन सारे निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: किराने की दुकान में लगी आग में जिंदा जली महिला, आग लगने का कारण अज्ञात