Ambikapur News: नए पश्चिमी विक्षोभ से आकाश में छाए बादल के चलते तापमान में बढ़ोतरी से ठंड से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब पुनः बादल छंटने के क्रम के साथ उत्तरी ठंडी हवाओं का प्रवेश शुरू होने से तापमान में फिर से गिरावट का दौर शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटे में लगभग 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा.
इधर छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर सरगुजा के प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट में वर्ष 2023 की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए पर्यटकों भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. सैलानियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही जगह- जगह तंबु भी लग रहे हैं. होटल, रिसोर्ट फुल चल रहे है. तंबू में भी जगह के लिए मारामारी शुरू हो गई है. मैनपाट घूमने की योजना बनाने से करीब एक सप्ताह पूर्व ही होटल में कमरा बुक कराना पड़ रहा है. विभिन्न एडवेंचर गेम भी पर्यटकों को लुभा रहे है. उत्तर दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते मैनपाट में शहरी इलाकों की अपेक्षा दो से तीन डिग्री तापमान कम रहता है
मैनपाट में सैलानियों की भीड़ उमड़ी
रविवार को करीब 6.5 डिग्री सेल्सियस यहां का तापमान दर्ज किया गया. यहां की ठंडी वादियां और तिब्बती शरणार्थियों के कैंप, बौद्ध मंदिर सहित पर्यटन स्थल लोगों को लुभा रहे हैं. टाइगर प्वाइंट, मछली प्वाइंट, दलदली, उल्टा पानी सहित अन्य रमणीय स्थलों में सैलानी उमड़ रहे हैं. मैनपाट के अलावा सरगुजा के अन्य पर्यटन केंद्रों में भी सैलानियों के पहुंचने के सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार की रात तंबुओं में ठहरे सैलानियों के द्वारा आग जलाते हुए डीजे के धूम पर जमकर मस्ती किया गया. मैनपाट में आमतौर पर साल भर सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहता है. वहीं दिसंबर और जनवरी माह में खासतौर पर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है.
पारा लुढ़कने के साथ कोहरा का भी रहेगा असर
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एसके मंडल ने बताया कि उत्तर भारत के करीब सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर की ओर अग्रसर है. जिसका अगले तीन से चार दिनों में सरगुजा में प्रभाव पड़ने की संभावना है. वर्तमान समय में उत्तरी हवा का सरगुजा में फिर से प्रवेश शुरू हो चुका है. जिससे तापमान में गिरावट आने के साथ घना कोहरा छाने की भी संभावना बनी हुई है.