Haryana Election: 'यहां कांग्रेस के पक्ष में...', हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेश बघेल का बड़ा दावा
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस में सभी लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और जो सात गारंटी पार्टी ने दी है, उसका लाभ उसे मिलेगा.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश के सियासी दलों की सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा माहौल है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एएनआई से बात करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, "हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा माहौल है, क्योंकि बीजेपी ने अपने 10 साल के शासन में पहले किसानों को नाराज किया फिर जवानों को नाराज किया फिर पहलवानों को नाराज किया.
लोग 5 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं- बघेल
उन्होंने कहा, इस नाराजगी की कीमत बीजेपी को चुकानी पड़ेगी. लोग अब वहीं सिर्फ 5 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं. यहीं इन्होंने ऐसी-ऐसी योजनाएं लागू की जो जनता को भारी पड़ी, तो इसका नुकसान तो इन्हें होगा. वहीं कांग्रेस में सभी लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और जो सात गारंटी पार्टी ने दी है, उसका लाभ उसे मिलेगा.
#WATCH रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा माहौल है...लोग 5 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं...कांग्रेस में सभी लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं…" pic.twitter.com/hoPAyaEtoX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2024
कांग्रेस की 7 गारंटी क्या?
1. महिलाओं के हर महीने 2000 रुपये भत्ता मिलेगा. 18 से 60 साल तक की महिलाएं इसकी पात्र होंगी. 500 रुपये सिलेंडर के लिए अलग से दिया जाएगा.
2. किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी, फसलों का तत्काल मुआवजा दिया जाएगा.
3. युवाओं को भर्ती विधान के तहत 2 लाख पक्की नौकरियां और नशा मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा.
4. पिछड़ों का जातिगत सर्वे, क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपये तक होगी.
5. बुर्जुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को छह हजार रुपये महीना पेंशन के साथ पुरानी पेंशन की बहाली की जाएगी.
6. 300 यूनिट तक बिजली फ्री, 25 लाख तक का फ्री इलाज होगा.
7. गरीबों को 100 गज का प्लाट और 3.5 लाख की लागत से दो कमरों का घर मिलेगा.
हरियाणा में चुनाव कब?
बता दें हरियाणा में 5 अक्तूबर 2024 को 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है. पिछले 10 साल से हरियाणा में बीजेपी की सरकार है. बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 5 सीटों का नुकसान हुआ था, जबकि कांग्रेस 10 साल बाद 5 सीटें जीत पाई.