Haryana Punjab Weather News: उत्तर भारतीय राज्य पंजाब ( Punjab ) और हरियाणा ( Haryana ) में सोमवार को लोग कड़ाके की ठंड से घर में दुबके रहे. पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को कड़ाके की ठंड रही और घना कोहरा ( Fog ) छाया रहा. दोनों राज्यों में नारनौल सबसे ठंडा क्षेत्र रहा. नारनौल में तापमान सुबह में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


इसके अलावा हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 7.7 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 6.6 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दोनों राज्य की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


गुरुदासपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस 


मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के मुताबिक पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में छह डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 3.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में छह डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अन्य जिलों में तापमान कमोवेश इसी के आसपास है. 


ठंड से बचने के लिए अलाव का लेना पड़ा सहारा 
उत्तर भारतीय राज्य पंजाब और हरियाणा में भयंकर ठंड और कोहरे की वजह से लोग दुबके रहे. जो लोग घर से बाहर निकले भी तो उनके वाहनों की रफ्तार घने कोहरे की वजह से धीमी रही. सुबह के समय दफ्तर जाने वाले लोग कोहरे की वजह से देर से अपने-अपने कार्यालय पहुंचे. बर्फीली हवाओं के कारण तापमान काफी गिर गया है. अधिकांश इलाकों में कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित है. भीषण ठंड की वजह से आज बहुत कम लोग घर से बाहर निकले. पंजाब में सोमवार की सुबह कड़कड़ाती ठंड के असर का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि लोग सड़क के किनारे आग जलाकर उसे तापते नजर आये. 


बता दें कि मौसम विभाग के अधिकारियों ने आने वाले दिनों में दोनों राज्यों में और ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.   


यह भी पढ़ें: Haryana News: हिसार में महिला की अस्थि पर की गई तंत्र विद्या, मांस के टुकड़े के साथ शराब की बोतल मिली