Haunted Places: ये हैं सबसे डरावनी जगह, कमजोर दिल वाले भूलकर न जाएं, लाल बंगला की कहानी सबसे भयानक!
Chhattisgarh Haunted Places: यहां कई ऐसी जगह हैं जो बहुत डरावनी है. लोग इन जगहाें पर जाने से बचते हैं. कहा जाता है कि इन जगहाें पर प्रेत-आत्माओं का साया है.
![Haunted Places: ये हैं सबसे डरावनी जगह, कमजोर दिल वाले भूलकर न जाएं, लाल बंगला की कहानी सबसे भयानक! haunted places in chhattisgarh Tarbahar Railway Crossing Lal bangla Y shape bridge Haunted Places: ये हैं सबसे डरावनी जगह, कमजोर दिल वाले भूलकर न जाएं, लाल बंगला की कहानी सबसे भयानक!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/3bc8fc71f4715d0cb190c8752905cdc11675876239599340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh ki Sabse Darawni Jagah: छत्तीसगढ़ को खनिज संपदा के साथ-साथ नेचुरल ब्यूटी के लिए भी जाना जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि छत्तीसगढ़ में कई ऐसी डरावनी जगह हैं जहां जाने के नाम से ही यहां के लोगों के पसीने छूटने लगते हैं. आइये आपको आज कुछ ऐसे ही जगहों के बारे में बताते हैं जहां की सच्चाई जानकर डर के मारे आपकी भी रूह कांप उठेगी.
बत्तीस बंगला
बत्तीस बंगला छत्तीसगढ़ के सबसे डरावनी जगहों में से एक कहा जाता है. यह राज्य के भिलाई में गरज रोड पर मौजूद है. यहां लोगों का कहना है कि बत्तीस बंगला में एक लड़की की आत्मा रहती है. लोगों का कहना है कि शाम के बाद यहां से गुजरने पर अजीबों-गरीब आवाजें सुनाई देते लगती है. लोगों का यह भी कहना है कि भटकती आत्मा यात्री के रूप में लोगों से लिफ्ट भी मांगती है.
तारबाहर रेलवे क्रॉसिंग
यह जगह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में है. तारबाहर रेलवे क्रॉसिंग को लेकर यह कहा जाता है कि 2011 में यहीं पर 18 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से यहां से गुजरने वाले लोगों में खौफ रहता है. लोगों का कहना है कि यहां आत्मा भटकती रहती है. अजीबो-गरीब आवाजें आने लगती हैं. यही वजह है कि यहां सूरज ढलने के बाद लोग जाने से डरते हैं.
कोटमसार गुहा
कोटमसार गुफा भी छत्तीसगढ़ के हॉरर प्लेसेस में से एक है. यह सबसे प्राचीन जगह है. कहा जाता है कि प्राचीनकाल में यहां आदिवासी रहते थे. कहा जाता है कि यहां आदिवासियों की आत्मा भटकती रहती है. यहां पहुंचने वालों को यह परेशान करने लगती है.
वाई शेप ब्रिज
दुर्ग के भिलाई के वाई शेप ब्रिज भी भूतहा जगहों में एक है. इस ब्रिज पर असामान्य घटनाओं के घटने की जानकारी आती रहती है. लोगों का कहना है कि रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक आत्माएं भटकती रहती हैं वो भी एक नहीं कई आत्माएं भटकती हैं. वहां से इस दौरान गुजरने वाले कुछ लोगों ने दावा किया है कि अक्सर रात में सफेद साड़ी में एक महिला अचानक वाहन के सामने आ जाती है और लिफ्ट मांगती है इससे लोग डरकर किसी तरह वहां से भाग निकलते हैं. यहां जाने के नाम से ही लोगों के रुह कांप उठते हैं.
जगदलपुर का हॉन्डेट हाउस
यह जगह बस्तर में है. कहा जाता है कि रात के वक्त जो भी व्यक्ति यहां ठहरता है वह कभी वापस नहीं आता. लोगों का कहना है कि जो व्यक्ति यहां जाता है कि उसे मार दिया जाता है यानी वह वापस बाहर नहीं निकल पाता है. यह कहा जाता है कि प्रेत आत्मा उस व्यक्ति में घुसकर किसी हादसे के द्वारा उसे मौत के घाट उतार देता है.
रायपुर का लाल बंगला
रायपुर के लाल बंगले को सबसे भूतहा जगह के रूप में जाना जाता है. कहा जाता है कि इस बंगले में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों ने किसी के अज्ञात व्यक्ति के कारण सुसाइड कर लिया था. अब इस बंगले में मृत लोगों की आत्माएं सजीव लोगों में दिखाई देती है. यहां रात में घुसने वाले की व्यक्ति को ऐसे लगता है कि जैसे कोई उसका गला घोंट रहा है. उसे घूटन महसूस होने लगती है इसलिए यह कोई थोड़ी देर भी नहीं ठहर पाता है.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)