Bilaspur: वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डिलीट क्यों किया ट्वीट? लोगों की खुशी 3 घंटे में हुई काफूर
T S Singhdeo Viral Tweet: छत्तीसगढ़ राज्य के पांच संभागों में सबसे बड़ा बिलासपुर है. जनसंख्या अनुपात, मांग और औचित्य के आधार पर भी बिलासपुर में खोले जाने पर मेरी सहमति है.
Bilaspur News: बिलासपुर वासियों की खुशी मात्र चंद घंटे की साबित हुई. एम्स खोले जाने की सौगात तीन घंटे में काफूर हो गई. असमंजस की स्थिति स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (T S Singhdeo) के ट्वीट की वजह से हुई. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र (Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023) के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक शैलेष पाण्डेय ने बिलासपुर में एम्स खोलने का मुद्दा उठाया था. शनिवार को 12:57 बजे टीएस सिंह देव का ट्वीट आया. उन्होंने प्रदेशवासियों को सूचना दी कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमित मिल गई है.
वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ट्वीट क्यों किया डिलीट?
प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी. मंत्री का ट्वीट देखते- देखते वायरल हो गया. बिलासपुर वासियों समेत पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ उठी. लोगों की खुशी सिर्फ तीन घंटे में हवा हो गई. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्विटर पर बिलासपुर में एम्स खुलने से संबंधित पोस्ट को अब डिलीट कर दिया है. कांग्रेस विधायक शैलेष पाण्डेय ने बजट सत्र के तीसरे दिन बिलासपुर में एम्स खोले जाने पर जोर दिया था.
कांग्रेस विधायक की मांग का बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने भी समर्थन किया. विधायक धर्मजीत सिंह ने हामी भरते हुए कहा कि सदन से शासकीय संकल्प भेजा जाएगा. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी कहा कि राज्य की ओर से एम्स बिलासपुर में खोले जाने का प्रयास किया जाना चाहिए. जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि बिलासपुर एम्स के लिए राज्य शासन ने अर्ध शासकीय पत्र केंद्र को लिखा है. देश के कई राज्यों में एम्स पहले नहीं होते थे. आज भी कई राज्यों में एम्स की सुविधा नहीं है.
बिलासपुर एम्स खोले जाने की खुशी तीन घंटे में काफूर
उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हर राज्य में कम से कम एक एम्स खोले का फैसला किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी राज्य में दूसरे एम्स खोले जाने के मुद्दे पर चर्चा की थी. राज्य के पांच संभागों में सबसे बड़ा बिलासपुर है. जनसंख्या अनुपात, मांग और औचित्य के आधार पर भी बिलासपुर में खोले जाने पर मेरी सहमति है. मैंने केंद्रीय मंत्री को एम्स खोले जाने के बारे में पत्र लिखा है. केंद्र सरकार की तरफ से पत्र मिलने की पुष्टि हो गई है.
रायपुर एम्स में भी अब बिस्तरों की कमी हो रही है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया कि "बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है. प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वास्थ्य व्यवस्था को अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी." प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था के और समृद्ध होने की संभावना पर लोग खुशी जाहिर करने लगे. अब स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बिलासपुर में एम्स खुलने से संबंधित ट्वीट को डिलीट कर दिया है. माना जा रहा है कि बिलासपुर में एम्स खुलने की संभावना पर भी ब्रेक लग गया है.
प्रदेश की जनता एक और एम्स को बड़ी उपलब्धि की तरह मान रही थी और खुश थी. ट्वीट के डिलीट होने पर लोगों में मायूसी छा गई है. मीडिया के पूछने पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सदन और मुख्यमंत्रीम से अनुमति मिली है. अभी तक भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से एम्स खुलने की अनुमति नहीं मिली है. अब देखना होगा कि भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय कब सहमति देता है.
AIIMS in Bilaspur: बिलासपुर को स्वास्थ्य मंत्री ने दी खुशखबरी, संभाग को जल्द मिल सकता है AIIMS