Chhattisgarh News: रायगढ़ में लू का कहर, 10 बजते ही सूनी हो रहीं सड़कें, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
साल मानसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है. जिसके वजह से तापमान में गिरावट नहीं हो पा रहा है. तापमान 45 डिग्री के करीब है, जिसके वजह से चिपचिपी गर्मी से लोग हलाकान हो रहे है
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लू का कहर जारी है, 10 बजते ही सड़के सुनी हो रही है. पिछले पखवाड़े भर से यही हाल है. मौसम विभाग ने जिले में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, लगातार हर दूसरे दिन तेज गर्मी की चेतावनी दी गई है. रोजाना तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच रहा है. सुबह-शाम काले बादल मंडरा रहे है मगर जून माह में एक बार भी अच्छी बारिश नहीं हुई है. मानसून आने में विलंब है, ऐसे में अभी कुछ दिन और लू का कहर जारी रहेगा.
इस साल मानसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है. जिसके वजह से तापमान में गिरावट नहीं हो पा रहा है. तापमान 45 डिग्री के करीब है, जिसके वजह से चिपचिपी गर्मी से लोग हलाकान हो रहे है. रोजाना आसमान में काले बादल मंडरा रहे है, जिससे राहत की बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है मगर जून में एक दिन भी अच्छी बारिश नहीं हो सका है. तूफान और अलनीनो के प्रभाव से संभवतः मानसून में विलंब है, कई वर्षो बाद ऐसे हुआ है जब 20 जून तक मानसून ने दस्तक नहीं दी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह में मानूसन की एंट्री हो जाएगी. जिसके बाद तापमान में गिरावट हो सकेगा.
ऐसे है मानूसन की स्थिति
दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ते हुए कर्नाटक के कुछ और भाग, आंध्र प्रदेश, पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ भाग और झारखंड, बिहार के कुछ भाग, हिमालयीन पश्चिम बंगाल के शेष भाग और सिक्किम में 20 जून को पहुंच गया है. मानसून की उत्तरी सीमा रत्नागिरी, रायचूर, कवाली, कनिंग, श्रीनिकेतन, दुमका है. मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बना हुआ है. अगले 2 से 3 दिनों में दक्षिण भारत के कुछ भाग, ओड़िशा के कुछ भाग, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ और भाग, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचने की संभावना है. एक द्रोणिका सिक्किम से दक्षिण झारखंड तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
21 जून यानी आज रायगढ़ जिले के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की भी संभावना है. मध्य और उत्तरी भाग के कुछ जिलों में ग्रीष्म लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है.
यहां चल रही लू, 24 घंटे हिट वेव
जून माह में रायगढ़ सहित प्रदेश भर लू की चपेट में है। रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर और रायगढ़ जिले के कुछ एरिया में दिन और रात के लिए चेतावनी है. इसी तरह कोरिया, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, महासमुंद के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. आने वाले 48 घंटो में रायपुर, जांजगीर, बलोदाबाजार, महासमुंद, रायगढ़ जिले में हिट वेव की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान पारा समान्य से ज्यादा रहेगा. सुबह से शाम तक गर्म हवाएं प्रवाहित होंगी.
यह भी पढ़े: परिजनों से मिलने जा रहा था जवान, नक्सलियों ने गला रेतकर की हत्या, घर के सामने फेंका शव