Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया चेतावनी
Chhattisgarh Weather: रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, महासमुंद तथा इसके से लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Chhattisgarh Rain Forecast: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मानसून की विदाई से पहले जमकर बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. रायगढ़ (Raigarh) में कल से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. अब मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश (Rain) के आसार हैं. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इसके लिए चेतावनी जारी की है. लालपुर मौसम विभाग ने बारिश का मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की पूर्वानुमान लगाया है.
इन जिलों में बारिश के आसार
दरअसल रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, महासमुंद तथा इसके से लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसका असर सोमवार से ही दिखने लगा है. रायगढ़ जिले में जमकर बारिश हो रही है. वहीं सरगुजा संभाग के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की प्रबल संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी
रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और उससे लगे उत्तर विदर्भ के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, उदयपुर, भोपाल, निम्न दाब के केंद्र, भाटापारा, झाड़सुगुड़ा, बालासोर, और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इसके कारण राज्य में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
मानसून की विदाई से पहले जोरदार बारिश
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में निर्धारित समय सीमा के अनुसार अब मानसून की विदाई का समय आ चुका है. इस महीने के अंत तक ठंड की शुरुआत और मानसून की बारिश कम हो जाएगी, लेकिन मानसून जाते-जाते छत्तीसगढ़ को फिर से भिगो रहा है. मानसून की शुरुआत में सरगुजा संभाग में बारिश नहीं हुई थी, लेकिन अब विदाई समय पर जमकर मेघ बरस रहे हैं. वहीं सरगुजा संभाग से लगे रायगढ़ जिले में सोमवार को जमकर बारिश हुई.
यह भी पढ़ें:
Korba Murder: विवाहित प्रेमिका के साथ प्रेमी ने बनाया शारीरिक संबंध, रुकने के लिए कहा तो कर दी हत्या