Chhattisgarh: हिमाचल प्रदेश की तरफ सीएम बघेल ने बढ़ाया मदद का हाथ, 11 करोड़ की आर्थिक सहायता की घोषणा
Chhattisgarh News: हिमाचल में लगातार हो रही बारिश ने प्रदेश में भारी तबाई मचाई है. इसको पर CM बघेल ने आर्थिक सहायता की घोषणा कर कहा कि इस त्रासदी में देशवासी हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हैं.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ सरकार ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 11 करोड़ रुपये सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) से फोन पर बातचीत करने के बाद सहायता राशि जारी करने का एलान किया है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है.
दरअसल, गुरुवार (17 अगस्त) को सीएम भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश के सीएम से फोन पर बातचीत की है. इसके अगले दिन शुक्रवार (18 अगस्त) की सुबह मुख्यमंत्री बघेल ने 11 करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की. इसको लेकर उन्होंने ट्वीटर (अब एक्स) पर लिखा है कि, 'देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से आई विपदा की स्थिति में पीड़ित लोगों की मदद के लिए हम सब छत्तीसगढ़वासियों की ओर से 11 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं. हम सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं और सामूहिक एकजुटता के साथ आपदा का सामना करेंगे और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए कार्य करेंगे. हम सब ईश्वर से सबकी रक्षा की प्रार्थना करते हैं.
'हिमाचल प्राकृतिक आपदा के चलते कठिन वक्त से गुजर रहा है'
इससे पहले गुरुवार (17 अगस्त) को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश के सीएम से फोन पर बातचीत की थी. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा के चलते कठिन वक्त से गुजर रहा है. इस त्रासदी में सभी देशवासी हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हैं. हर प्रकार के आवश्यक प्रयासों में हम साथ खड़े हैं. छत्तीसगढ़ सीएम ने फोन पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से वर्तमान हालात की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि देवभूमि के लोग प्राकृतिक आपदा के चलते कठिन स्थिति से गुजर रहे हैं. आपदा बहुत बड़े स्तर की है और देशवासियों की सामूहिक एकजुटता से इस आपदा से निपटेंगे. इससे बाहर आने और सामान्य स्थिति बहाली के लिए आपके द्वारा किये जा रहे हर आवश्यक प्रयास में हम आपके साथ खड़े हैं.
लगातार बारिश से हिमाचल में तबाही
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में जून महीने के अंत से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते पहाड़ी राज्य में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों के घर मलबे में तब्दील हो गए, जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. बताया जा रहा है कि 24 जून से अब तक हिमाचल प्रदेश सरकार को 8 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. वहीं केंद्र सरकार की नजर भी हिमाचल प्रदेश की आपदा पर टिकी हुई है.