Hindu New Year 2024: हिंदू नववर्ष पर 'तीसरी आंख' करेगी असामाजिक तत्वों की निगरानी, कोरबा में पुलिस की खास तैयारी
Hindu New Year: कोरबा में हिंदू नववर्ष पर पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. असामाजिक तत्वों की करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद होगी. पुलिस के जवान सादे ड्रेस में भी तैनात रहेंगे.
Hindu New Year in Chhattisgarh: कोरबा (Korba) शहर में हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2024) को धूमधाम से मनाया जाएगा. अलग अलग स्थानों पर विशाल रैली निकाली जायेगी. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या भी शामिल होगी. हिंदू नववर्ष के आयोजनों में उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. तीसरी आंख से भी पुलिस उपद्रवी तत्वों पर नजर रखेगी. हिंदू धर्म का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शुरू होता है. कोरबा जिले में हिंदू नववर्ष का जबरदस्त उत्साह है. हिंदू संगठनों ने पखवाड़े भर पहले से तैयारी शुरू कर दी है.
हिंदू नववर्ष पर तीसरी आंख से निगरानी
मुख्य मार्गों की सजावट रंग-बिरंगी रोशनी से की जा रही है. शहर को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष पर कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से टीपी नगर और सीतामढ़ी से टीपीनगर के बीच दो विशाल रैली निकाली जायेगी. हिंदू नववर्ष की खुशी में आतिशबाजी की जायेगी. गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम भी किए जाऐंगे. भगवान श्रीराम के जयकारे से आकाश गुंजायमान होगा.
रैली में विशाल जनसमूह शामिल होगा. हिंदू नववर्ष के कार्यक्रमों में असामाजिक तत्व खलल पैदा कर सकते हैं. मौके का फायदा उठाकर लूट, नकबजनी, उठाईगिरी जैसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. शातिर बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद भीड़ में गुम हो सकते हैं. तमाम परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. हिंदू नववर्ष के दिन मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस अफसर और जवानों की तैनाती रहेगी.
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की लेगी मदद
सादे वेश में मुस्तैद जवान असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. सीसीटीवी कैमरों में असामाजिक तत्वों की करतूत कैद होगी. कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न होने की जानकारी जवान आला अफसरों को देंगे. कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. गड़बड़ी होने पर पुलिस को नतीजे पर पहुंचना आसान होगा. पुलिस ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पूरी तरह तैयार कर ली है. कोरबा पुलिस ने हिंदू नववर्ष पर रैली के लिए रूट तय कर दिया है.
सीतामढ़ी से रैली निकलकर पुराना बस स्टैंड, रेलवे क्रॉसिंग, सोनालिया चौक होते हुए टीपी नगर नया बस स्टैंड पहुंचेगी. आम लोगों को असुविधा से बचाने के लिए रूट परिवर्तन और पार्किंग निर्धारित किए गए हैं. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले संदिग्ध लोगों की जांच कर लें. संदेह होने पर तत्काल डॉयल 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन या कंट्रोल रूम को सूचित करें. जेवर सहित कीमती सामान और बच्चों को संभालकर रखें.
कोयले का अवैध कारोबार, 6 साल में तीन लोगों ने गंवाई जान, सुरंग बनाकर करते हैं चोरी