Chhattisgarh Budget 2023: छत्तीसगढ़ के लिए आज बड़ा खास दिन है. राज्य के करीब 3 करोड़ लोग बजट (Budget) को उम्मीद भरी निगाहों में देख रहे है. लोगों के मन में महंगाई से राहत की उम्मीद है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज दोपहर 12:30 बजे विधानसभा में अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे. इसके लिए विशेष तैयारी की गई है.


सरकार की तरफ से हर घर तक बजट का लाइव प्रसारण हो सके इसकी भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा एक क्यूआर कोड (QR Code) भी जारी किया गया है. इसके अनुसार कोई बजट भाषण को मोबाइल में लाइव देख सकते है.


इस लिंक में लाइव देख सकते है सबसे बड़ा बजट


दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री पांचवीं बार बजट पेश करेंगे. इस बजट के बाद विधानसभा चुनाव है. इस लिहाज से इस बजट को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए बजट में प्रावधान की उम्मीद है. बजट को लाइव देखने के लिए लोगों इस लिंक पर क्लिक करना होगा:-


https://www.youtube.com/live/zxyCMmZYMOc?feature=share 


गोबर के ब्रीफकेस के बाद डिजिटल टैब में बजट


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हर बार बजट बैग खास तरह का होता है. पिछले साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोबर से बनी ब्रीफकेस में बजट प्रस्तुत किया था. इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टेक्नोलॉजी के साथ बजट पेश करेंगे यानी मुख्यमंत्री एक डिजिटल टैब में बजट पेश करेंगे. इससे लोगों तक आसानी से बजट की पूरी डिटेल डिजिटल रूप में पहुंच जाएगी और ज्यादा पेपर का नुकसान नहीं होगा. इससे हजारों पेड़ काटने से बचाया जा सकता है. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी टैब से ही बजट प्रस्तुत किया था.


बजट में बेरोजगारी भत्ता देने का हो सकता है प्रावधान


गौरतलब है कि इस साल बजट में बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान हो सकता है. राज्य के लाखों शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा आर्थिक सहयोग हो सकता है. हालांकि अबतक ये जानकारी नहीं है कि किस आधार पर बेरोजगारों का चयन किया जाएगा और कितने रुपए शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा. इसका प्रावधान भी बजट भाषण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर सकते है.


ये भी पढ़ें: Bastar Gang Rape: मेला घूमने गई युवती के साथ 5 युवकों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर की ऐसी हालत