Chhattisgarh News: देश के गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) पहुंच चुके हैं. जगदलपुर एयरपोर्ट में गृहमंत्री का छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय बीजेपी के नेताओं ने स्वागत किया. विशेष विमान से पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह mi-17 हेलीकॉप्टर से करणपुर सीआरपीएफ (CRPF) हेड क्वार्टर के लिए रवाना हो गए हैं. कल 25 मार्च को होने वाले सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस पर अमित शाह शामिल होंगे और परेड की सलामी लेंगे. अपने प्रवास के पहले दिन आज अमित शाह करणपुर के हेड क्वार्टर में सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगें. बताया जा रहा है कि इस बैठक में गृहमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों से बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की जानकारी लेंगे, साथ ही सीआरपीएफ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद देर शाम CRPF जवानों के साथ बरखाना में शामिल होंगे.
जवानों के साथ बरखाना में होंगे शामिल
सीआरपीएफ डीजी ने बताया कि यह पहली बार है जब सीआरपीएफ अपना स्थापना दिवस नक्सलगढ़ बस्तर में मनाने जा रही है और इस कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. अपने प्रवास के पहले दिन गृहमंत्री करणपुर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर का निरीक्षण करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में तैनात सभी सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बल के बड़े अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद अगले दिन 25 मार्च की सुबह स्थापना दिवस के मौके पर अमित शाह परेड की सलामी लेंगे और सीआरपीएफ के महिला कमांडोज़ और जवानों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की भी अध्यक्षता करेंगे.
सीआरपीएफ हेड क्वार्टर छावनी में तब्दील
स्थापना दिवस के मौके पर लगभग 3 घंटे तक सीआरपीएफ के जवान और महिला कमांडो अपने करतब दिखाएंगे, जिसके बाद गृह मंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इधर गृहमंत्री के बस्तर प्रवास के दौरान बस्तर पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. करणपुर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर को छावनी में तब्दील करने के साथ ही आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के बल को तैनात किया गया है. साथ ही पूरे संभाग में भी अलर्ट जारी किया गया है. स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमित शाह सुकमा जिले के पोटकपल्ली भी जाएंगे और यहां नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात करेंगे.