Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का बस्तर (Bastar) अपने प्राकृतिक सौंदर्य (natural beauty) के साथ साथ बस्तर में  तीज त्यौहारो में निभाये  जाने वाले अपनी अनूठी परंपराओ ,रीति रिवाज के लिए पूरे देश में जाना जाता  है, और इनमें से एक अनूठी परम्परा है. बस्तर का रियासत कालीन होलिका दहन ,यहाँ होलिका दहन भक्त प्रहलाद  से नहीं बल्कि देवी- देवताओं से जुड़ा है.



600 सालों से जारी है परंपरा
बस्तर के रियासत कालीन होली में दंतेवाड़ा की फागुन मंडई, माड़पाल गांव की होली और जगदलपुर का जोड़ा होलिका दहन आज भी पिछले 600  सालों से अनवरत जारी है, बस्तर की होली में भक्त प्रहलाद और होलिका की मान्यता कम  हो जाती हैं. इनके स्थान पर कृष्ण के रूप में विष्णु नारायण और विष्णु के कलयुग के अवतार कल्कि के साथ देवी माता दंतेश्वरी, माता मावली और स्थानीय देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर पुरानी परंपरा के साथ रंगों का पर्व होली मनाई जाती है.


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने दी Holi की बधाई, कहा- कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाएं त्योहार


बस्तर के राजकुमार ने किया होलिका दहन
जगन्नाथ  मंदिर के प्रधान पुजारी बनमालि प्रसाद पाणिग्रही के मुताबिक  सबसे पहले दंतेवाड़ा में ऐतिहासिक रियासत कालीन 9 दिनों तक चलने वाले आखेट नवरात्रि पूजा विधान के साथ फागुन मंडई में पूजा की जाती है, यहां बस्तर संभाग में पहली होलिका दहन की जाती है. जिसके बाद दूसरी होली जगदलपुर शहर से लगे माड़पाल गांव में जलती है, बस्तर के महाराजा पुरुषोत्तम देव भगवान जगन्नाथ के परम भक्त थे. साल 1408 ई में महाराजा पुरुषोत्तम देव भगवान जगन्नाथ के सेवक के रूप में रथपति की उपाधि का सौभाग्य प्राप्त कर लौटते वक्त होली की रात  माड़पाल गांव पहुंचे और वहीं रुके थे और उन्होंने होलिका दहन भी किया, तब से यह परंपरा लगातार चल रही है. आज भी माड़पाल के होलिका दहन में राज परिवार के सदस्य भाग लेते हैं. बस्तर के राजकुमार कमलचंद भंजदेव सैकड़ो ग्रामीणों के मौजूदगी में होलिका दहन करते है, इसके बाद तीसरी होली जगदलपुर शहर के सीरासार चौक मावली माता मंदिर परिसर में जलती है.



माड़पाल में होती है पहली होलिका दहन
माड़पाल गांव की होलिका दहन के बाद बस्तर संभाग में होलिका दहन किए जाने की परंपरा आज भी जारी है. इस परंपरा में पहले की अपेक्षा अब कुछ परिवर्तन जरूर  हो गया है. पहले माड़पाल में होली जलने के बाद उस होली की आग जगदलपुर मावली मंदिर के सामने जोड़ा होलिका दहन के लिए लाई जाती थी, लेकिन अब वहां की अग्नि नहीं लाई जाती लेकिन माड़पाल में जगदलपुर के जोड़ा होलिका दहन के बाद ही बस्तर संभाग के अन्य जगहों पर होलिका दहन किया जाता है.





दो होलिका एक साथ जलाने की परपंरा
जगदलपुर शहर के मावली देवी मंदिर के सामने जलाए जाने वाली जोड़ा होली का अपना अलग ही महत्व है, क्योंकि एक मावली माता को और दूसरी होलिका जगन्नाथ भगवान को समर्पित किया जाता है, उसके बाद गांव के प्रमुख लोग दूसरे दिन राजा से मुलाकात करने आते हैं. उनका आशीर्वाद लेते हैं, बस्तर के ग्रामीण अंचलों में आज भी प्राकृतिक रंगों से ही होली खेली जाती है...हर साल होलिका दहन के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहते है, वहीँ गुरुवार रात भी पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन की परंपरा निभाई गयी.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: होली के दिन दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान में इस रेट पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, यहां करें चेक