Koriya News: रंगों के त्यौहार होली (Holi 2023) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस वर्ष 8 मार्च को होली मनायी जाएगी, लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक गांव में सप्ताहभर पहले ही होली के रंग गुलाल उड़े और खुशियां मनाई गईं. दरअसल, कोरिया जिले में स्थित अमरपुर गांव में सप्ताहभर पहले ही होली मनाने की परंपरा है. इसके पीछे का कारण जानकर हैरान रह जाएंगे. इस गांव में होली के अलावा अन्य प्रमुख त्यौहार भी पहले ही मना लिया जाता है. कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत अमरपुर में एक सप्ताह पहले बुधवार को धूमधाम से होली पर्व मनाया गया. ग्रामीणों ने एक दिन विधि-विधान से होलिका का दहन किया, फिर गांव के देवल्ला में पूजा-अर्चना कर एक दूसरे को रंग-गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. 


वहीं गांव के बुजुर्ग व युवा वर्ग फाग गीतों पर जमकर झूमते नजर आए. अमरपुर में होली खेलने और देखने के लिए आसपास के ग्रामीण पहुंचे थे. यह परंपरा यहां वर्षों से चली आ रही है. इसके पीछे गांव वालों का डर है. ऐसी मान्यता है कि यदि सप्ताहभर पूर्व होली नहीं बनाई जाती है तो गांव में कोई न कोई अनहोनी हो जाती है.


एक दूसरे पर लगाए रंग और गुलाल
ग्राम पंचायत अमरपुर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां बुधवार को रंगों का त्योहार होली पर्व धूमधाम से मनाया गया. गांव में किसी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए हर साल एक सप्ताह पहले ही होली पर्व मनाया जाता है, जबकि भारतीय कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष होली का पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा.


अमरपुर में एक सप्ताह पहले होली खेलने की परंपरा कोरिया में प्रसिद्ध है. होली का जश्न मनाने आसपास के ग्रामीण भी अमरपुर पहुंचे. वहीं ग्रामीण ढोलक, मंजीरे की थाप, फाग गीतों पर जमकर झूमे और एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेली. ग्रामीणों का कहना है कि गांव को किसी प्रकार की अनहोनी से बचाने के लिए अमरपुर में एक सप्ताह पहले होली मनाई जाती है.


क्या बताया गांव के लोगों ने इसपर
ग्रामीणों के अनुसार त्यौहार एक सप्ताह पहले मनाने से गांव के किसी परिवार में अनहोनी व किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होती है. गांव के लोगों को अनहोनी से बचाने के लिए वर्षों से एक सप्ताह पहले होली खेली जाती है. वहीं पूर्वजों ने सालों पहले होली को पहले मनाने का रिवाज बनाया है. अमरपुर गांव की सरपंच धनेश्वरी सिंह ने बताया कि गांव में होली पांच से सात दिन पहले ही मना लिया जाता है. दीवाली भी पहले ही मना लिया जाता है. ये सब त्यौहार पहले मानने से हमारे देवी देवता खुश रहते हैं. इससे हमारे साथ सबकुछ अच्छा होता है.


Chhattisgarh News: बस्तर आएंगे देश के गृहमंत्री अमित शाह, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल, BJP नेताओं को देंगे चुनावी मंत्र