Holi 203 Celebration in Durg: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने इस बार की होली को शांतिपूर्ण मनाने के लिए शहर में फ्लैगमार्च निकाला. इससे पहले दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव (SP Dr Abhishek Pallav) ने शहर के गुंडा बदमाशों को चेतावनी दी है. जहां भी हुड़दंग करते कोई भी पाया गया, तो उसका पुलिस होली के दिन जुलूस निकालेगी. एसपी पल्लव ने लोगों से अपील की है कि शांतिपूर्ण होली मनाएं और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में दुर्ग पुलिस का साथ दे.
500 जवानों के साथ फ्लैग मार्च
लोगों को सुरक्षित होली का संदेश देने के लिए भिलाई नगर थाना ग्राउंड से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में 500 जवान शामिल थे. जवानों के साथ ही पुलिस के आला अफसर इस फ्लैग मार्च में शामिल रहे और हर रास्ते से गुजरते हुए लोगों से सुरक्षित होली खेलने की अपील की. फ्लैग मार्च से पहले पुलिस ग्राउंड में एसपी ने सभी जवानों को सुरक्षित होली व हथियार मुक्त होली का संकल्प भी दिलाया. जवानों को दिशा-निर्देश भी दिया गया.
करेंगे हुड़दंग, तो पहुंच जाएंगे सलाखों के पीछे
दुर्ग पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति कायम रखने की अपील की. इस दौरान दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव खुद पूरी टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आए. जिले के सभी थाना क्षेत्र में ये फ्लैग मार्च निकाली गई. इसके अलावा लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील की गई. साथ ही सभी शरारती तत्वों को ये हिदायत दे दी गई है कि यदि होली के दिन जो भी हुड़दंग मचाएगा वो अगले दिन दुर्ग पुलिस के साथ सलाखों के पीछे होली मनाएगा.
इन इलाकों में निकाला गया फ्लैग मार्च
दुर्ग पुलिस का फ्लैग मार्च थाना भिलाई नगर सेक्टर - 06 स्थित पुलिस ग्राउंड से शुरू हुआ. यहां से सेंट्रल एवेन्यू होते हुए मुर्गा चौक, पावर हाउस अंडर ब्रिज से सी. मार्ट के सामने नेशनल हाईवे, खुर्सीपार गेट से उमदा, डबरापारा सिरसा गेट, हथखोज एसीसी चौक, छावनी चौक, सुपेला चौक, गदा चौक, पावर अवंति बाई चौक, सूर्या मॉल, स्मृति नगर चौकी के सामने से होते अंडर ब्रिज, मालवीय नगर चौक, मोहन नगर, ग्रीन चौक, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक, उतई तिराहा, पोटिया चौक, महाराजा चौक, जेल तिराहा होते हुए पुलिस लाइन दुर्ग में समाप्त होगी.
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh Budget: बजट में सीएम बघेल ने अनियमित कर्मचारियों दिया झटका! 12 मार्च को सभा करेंगे अनियमित कर्मचारी