एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh: 22 जून को दुर्ग आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित, जानें पूरा शेड्यूल
Amit Shah News: भारत के गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग दौरे पर रहेंगे. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह के इस दौरे को चुनावी बिगुल भी कहा जा रहा है.
Amit Shah Durg Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 22 जून को दुर्ग (Durg) दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भारतीय जनता पार्टी(BJP) के दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, विधायक शिवरतन शर्मा और पूर्व राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने सभा स्थल का जायजा लिया. इस सभा मे लगभग 50 हजार लोग शामिल होने के आशंका है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दुर्ग आने शेड्यूल भी जारी हो गया है.
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सभा को संबोधित करेंगे
छत्तीसगढ़( Chhattisgarh) के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार को 9 साल पूरे होने पर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर देश सहित छत्तीसगढ़ में भी एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है. छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटो और 78 विधानसभाओ में 13 अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए है. इसमे केंद्र की योजनाओं का लाभ मिलने वाले लाभार्थियों का सम्मेलन, संपर्क से समर्थन अभियान , बीजेपी के सातों मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. उसी कार्यक्रम के तहत देश के गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग आ रहे हैं.
लगभग 50 हजार से अधिक लोग शामिल होने की आशंका
दुर्ग में गृहमंत्री अमित शाह के सभा को लेकर दुर्ग स्टेडियम में भव्य तैयारियां की जा रही हैं. विशाल डोम तैयार किया गया है. करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है. दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा सीटो के सभी मंडल और बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं को अमित शाह संबोधित करेंगे. सभी लोगों को अपने निर्धारित समय से पहले पहुंचने के लिए कहा गया है. 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उन लाभार्थियों को भी संबोधित करेंगे. इन्हे केंद्र सरकार की जनकल्याण योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
जानिए अमित शाह के दुर्ग दुर्ग दौरे का पूरा शेड्यूल
गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आने के संभावित शेड्यूल के अनुसार दिल्ली से हवाई मार्ग द्वारा दोपहर 12.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं भोजन करेंगे. वहां से बीएसएफ़ के हेलीकॉप्टर से तकरीबन 1.35 बजे वे भिलाई के जयंती स्टेडियम हेलीपैड पहुचेंगे. फिर वहां से सड़क के रास्ते भिलाई के सेक्टर 1 सड़क नंबर 7 पद्मश्री उषा बारले के घर जा सकते हैं, उनसे मुलाकात कर सकते है. फिर वहां से तकरीबन 2 बजे दुर्ग के लिए रवाना होंगे.
पंडित रविशंकर स्टेडियम पहुंचकर लगभग 50 मिनट सभा मे शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित करेंगे. दोपहर 3:00 बजे सभा स्थल पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम से सड़क मार्ग से जयंती स्टेडियम भिलाई स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. फिर वहा से 3:10 पर बीएसएफ़ के हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion