Chhattisgarh News: जशपुर इलाके में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की दर्दनाक मौत
जशपुर जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना उस वक्त की है जब झारखंड की ओर से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया.
Chattisgarh News: सरगुजा संभाग के जशपुर जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना उस वक्त की है जब झारखंड की ओर से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस हादसे में ट्रेलर सवार ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई है. ये दर्दनाक सड़क हादसा जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के लोरों घाट पर हुआ.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात को एक ट्रेलर जशपुर शहर की ओर आ रहा था. इसी बीच रात करीब 2.30 बजे लोरो घाट के पास अनियंत्रित होकर नीचे 150 फीट नीचे खाई में गिर गया. रात का वक्त था, इसलिए तुरंत लोगों को पता भी नहीं चल सका था. आशंका ये जताई जा रही है कि घाट काफी घुमावदार है और उसी घुमाव दार पहाडी रास्ते में ट्रक मोडते समय अनियंत्रित होकर पलट गया है. चूंकि का मामले का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है इसलिए ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि ड्रायवर को नींद आ गई होगी और इसी वजह से ये हादसा हुआ होगा. गौरतलब है कि हादसे के वक्त ट्रेलर इतनी तेज गति से नीचे गिरा कि ट्रेलर के सामने का हिस्सा पिछले हिस्से से अलग हो गया था.
चूंकि घटना आधी रात की है इसलिए इस घटना की जानकारी सुबह तब लगी जब वहां से गुजरने वाले लोगों ने खाई मे गिरे ट्रेलर के परखच्चे उड़े देखे. हादसा इतना भयानक था कि जब ड्रायवर औऱ खलासी के शव को बाहर निकाला गया था तो शव बुरी तरह से खराब हो गया था. इधर इसी बीच किसी राहगीर की सूचना पर दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे की जानकारी मिलने के बाद शव की पहचान करने में पुलिस को काफी वक्त लगा. बाद में काफी मशक्कत और गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस को पता चला कि शव भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और शवों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
जशपुर के दुलदुला थाना प्रभारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक RJ-14 GH 5572 झारखंड से राजस्थान की ओऱ जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. वहीं थाना प्रभारी के मुताबिक, मृतक ट्रक ड्रायवर राज्स्थान के भीलवाडा जिले के पत्ता खेडा का रहने वाला था. इसलिए वहां की पुलिस के माध्यम से परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है. हादसे के शिकार हुए ट्रेलर मे लोहा पत्थर लोड था.