Chhattisgarh Water Supply: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित वार्ड 38 में प्रेमा देवी का घर है. उनके घर से अचानक बोर में खोलता हुआ गर्म पानी आ रहा है. पानी इतना गर्म है कि आपके हाथ तक जल जाएंगे. प्रेमा देवी ने बताया कि उन्होंने 28 साल पहले अपने घर में बोर कराया था.
बोर कराने के बाद हमेशा ही ठंडा और मीठा पानी आता था, लेकिन 15 दिन पहले अचानक बोर में गर्म पानी आने लगा तो घर वाले ने सोचा की बरसात का समय है, इसलिए गरम पानी आ रहा होगा लेकिन लगातार गर्म पानी के आने का सिलसिला जारी रहा और धीरे-धीरे वह इतना गर्म पानी इतना ज्यादा गर्म होने लगा कि हाथ और पैर तक जलने लगे. इसके बाद किसी को कुछ समझ नहीं आया तो घर वालों ने पानी जांचने वाले व्यक्ति को बुलाया.
पानी का सैंपल लेकर उसे चेक किया. चेक करने के बाद उन्होंने घर वालों से कहा कि पानी पीने लायक है. पिया जा सकता है लेकिन पानी गर्म क्यों आ रहा है इस पर कुछ भी जवाब घर वालों को नहीं दिया जिसके बाद से अब कुछ लोग इसे दिव्य चमत्कार भी मान रहे हैं, क्योंकि घर के ठीक सामने एक मंदिर भी है.
भू विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
मंदिर होने के कारण लोगों का यह कहना है कि यह चमत्कार है इसलिए गरम पानी आ रहा है. वहीं भू विशेषज्ञों का कहना है कि पानी का स्रोत देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे. आसपास के इलाकों में इंडस्ट्री एरिया होने के कारण ऐसा हो सकता है इसका पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मोहन यादव तेंदुपत्ता संग्राहकों के खाते में डालेंगे बोनस, ग्वालियर में उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम