Crime News: घुमाने-फिराने के बाद पति ने बेरहमी से किया पत्नी का कत्ल, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पति ने बेरहमी से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने पुलिस (Police) को गुमराह करने के लिए पत्नी की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी.
Chhattisgarh Husband Killed Wife: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में पति (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) की हत्या कर दी. इस हत्या का कारण सिर्फ इतना है कि पति अपनी पत्नी से प्यार नहीं करता था. पति ने हत्या (Murder) से पहले पत्नी को खूब घुमाय, शॉपिंग करवाई, फोटो खिंचवाई और उसके बाद तालाब में डुबोकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने पुलिस (Police) को गुमराह करने के लिए पत्नी की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी.
हत्या से पहले पति ने पत्नी को खूब घुमाया
दरअसल, अंजोरा चौकी पुलिस के मुताबिक उतई के ग्राम परसाही निवासी आरोपी पति गुलशन देशमुख गत 13 मई को अपनी पत्नी नंदनी देशमुख को पिकनिक मनाने ले गया था. दोनों बाइक से मनगटा डोंगरी घूमने निकले थे. इस दौरान गुलशन ने नंदनी को खूब घुमाया. दोनों ने एक साथ कई जगह फोटो खिंचवाई. नंदनी को लगा कि उसका पति उसे बहुत चाहता है.
तालाब में डुबोकर कर दी हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति गुलशन बीएसपी में ठेका श्रमिक है और चार साल पहले उसकी शादी नंदनी से हुई थी. वो नंदनी से प्यार नहीं करता था. इसलिए इतने वर्षों में उनको कोई संतान भी नहीं है. उसने बताया कि वो घुमाने के बहाने नंदनी को तालाब की तरफ ले गया और वहीं डुबोकर मार दिया. आरोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने नंदनी का शव बरामद कर मामले को सोमनी पुलिस को सौंप दिया है.
पुलिस को गुमराह करने के लिए किया ये काम
आरोपी पति गुलशन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाकर पुलिस को बताया कि वह पिकनिक मना कर वापस घर आ गया लेकिन उसकी पत्नी नहीं है. उसका कहना था कि वह रसमडा चौक के बाईपास पर स्थित एक पेट्रोल पंप में तेल भरा ने गया. लेकिन पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से पत्नी को वहीं उतार कर आगे चला गया. लेकिन जब वापस आकर देखा तो पत्नी वहां नहीं थी. आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी की गुमशुदगी की झूटी रिपोर्ट दर्ज करा दी.पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी. लेकिन पुलिस को जांच में शक हुआ. फिर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली.
ये भी पढ़ें: