Chhattisgarh News: नव वर्ष यानी साल का अंतिम दिन सभी लोग इस साल को अलविदा कहने के लिए अलग अलग अंदाज में न्यू ईयर मनाते हैं. अगर आप इस साल के अंतिम दिन को इंजॉय करने के लिए छत्तीसगढ़ घूमने आ रहे हैं तो आपको सतर्क रहना होगा. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों शेर और तेंदुआ से कहीं भी कभी भी आपका आमना सामना हो सकता है.
शेर और तेंदुए से कभी भी हो सकता है आमना-सामना
दरअसल, छत्तीसगढ़ में इन दिनों कई दफा शेर और तेंदुआ को देखा गया है. छत्तीसगढ़ के अचानक मार्ग कुछ दिनों पहले अचानक एक शेर सामने आ गया था. जिसे देखकर पर्यटक अनुभव शर्मा ने उसकी फोटो भी क्लिक की है. अनुभव शर्मा बताते हैं कि अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व मैं जब अपने परिवार के साथ सफारी कर रहा था कि अचानक से एक जवान शेर उनके सामने आ गया. शेर लगभग 15 फीट की दूरी पर ही था. अनुभव शर्मा ने बिना शोरगुल किए हुए इस शेर की तस्वीर अपने मोबाइल पर कैद कर ली और गाइड के कहे अनुसार चुपचाप इस नजारे का लुफ्त परिवार सहित उठाते रहे.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और भोपालपटनम में भी देखा गया शेर
छत्तीसगढ़ के भोपालपट्टनम में भी अपने दो बच्चो के साथ एक शेरनी को भी देखा गया था. बाघिन ने अपने दो बच्चों के साथ सड़क के किनारे खड़ी थी. जैसे ही लोगों ने यह नजारा देखा वह इस अद्भुत तस्वीर को अपने के मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. और लोग वहीं खड़े के खड़े रह गए. जब शेरनी अपने बच्चों के साथ जंगल की ओर गई. तब लोगों ने वहां से निकलना मुनासिब समझा. इतना ही नहीं बीजापुर में भी शेर दिख चुका है. लोग बताते हैं कि जब सड़क के किनारे से जा रहे थे तब बीजापुर के घाटी में महादेव घाट और कोडपाल के बीच बाग सड़क पार करते हुए शेर दिखाई दिया. लोग फिर से इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
कांकेर में दिखा तेंदुआ
कांकेर जिले के डुमली गांव के पास सड़क के किनारे बड़े इत्मीनान से तेंदुए को बैठा हालत में देखा गया है. लोग बताते हैं कि जब सड़क वे गुजर रहे थे तभी सड़क के किनारे तेंदुए को बैठे हुए देखा. तेंदुआ को जैसे ही लोगों ने इतने करीब से देखा तो लोग सहम से गए. हालाकिं कुछ देर तेंदुआ वहां बैठने के बाद तेंदुआ वहां से जंगल की ओर वापस चला गया.
लोगों को सतर्क रहने के लिए कराई गई है मुनादी
वन विभाग के द्वारा लोगों को सतर्क रहने के लिए गांव में मुनादी करवाई जा रही है. वन विभाग माइक लेकर लोगों को यह संदेश दे रहा है कि लोग सतर्क रहें क्योंकि इलाके में शेर घूम रहा है लोग अपने घर पर रहे इधर-उधर जंगलों की तरफ ना जाए.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: पूरे गांव को घोषित किया जाएगा कन्टेनमेंट जोन, कोरोना की नई गाइडलाइन जारी