(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sukma News: सुकमा फायरिंग के आरोपी जवान का वीडियो वायरल, IG बस्तर ने कही ये बात
Sukma News: सुकमा फायरिंग के आरोपी जवान का ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा है कि वायरल पोस्ट में जवान के बयान की जांच की जा रही है.
Sukma News: सुकमा फायरिंग के आरोपी जवान रितेश रंजन का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि वायरल पोस्ट में कही गई बातों को खंगाला जा रहा है. उसने खुद को बचाने के लिए इस तरह का बयान दिया है या फिर इसके पीछे कोई सच्चाई है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के बाद लगातार इस तरह के ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. हालांकि वीडियो में जवान की कही गई बात पर पुलिस जांच करने के साथ बयान भी दर्ज कर रही है.
फिलहाल आरोपी जवान को पुलिस ने न्यायिक रिमांड में लेकर जेल भेज दिया है. आईजी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी से काफी कुछ पता चला है. घटना की विभागीय, फॉरेंसिक जांच समेत सुकमा पुलिस भी जांच भी कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान का वायरल वीडियो घटना के दिन का है.
CRPF कैंप में ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुन बैरक में सो रहे जवानों ने आरोपी रितेश रंजन को पीछे से दबोच लिया था और राइफल छीनकर उसके हाथ बांध दिए. कैंप में तैनात बड़े अधिकारियों ने घटना को लेकर जवान से पूछताछ की. आरोपी ने अपने साथी जवानों पर गोली चलाने की वजह को बताते हुए कहा कि मारे गए जवान उसकी पत्नी पर टीका टिप्पणी करते थे. वायरल वीडियो में जवान को कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे भी जान से मारने की साजिश रची गई थी. हालांकि वीडियो में आरोपी जवान की कही गई बातों में कितनी सच्चाई है, इस पर बस्तर आईजी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. फिलहाल आईजी ने घटना की जांच जारी होने की बात कही और बताया कि सुकमा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Rajashtan Accident: जोधपुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसे में 12 की जलकर मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख