Illegal Coal Traders:  सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में एक बार फिर कोयला के अवैध कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. जो क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों को चंद रुपये का लालच देकर उत्खनन का कार्य कराते है. ऐसा नहीं है कि पुलिस और प्रशासन की टीम की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई. पूर्व में पुलिस और प्रशासन की तरफ से कार्रवाई कर कई लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया था.  जिसके बाद कोयला के अवैध कारोबार पर अंकुश लगा.  परंतु अब इस क्षेत्र में फिर से कोयला तस्करों ने न सिर्फ सक्रिय हो गए हैं बल्कि जेसीबी से विभिन्न जगहों पर गड्ढा खोद कर कोयल निकाल कर आसपास के क्षेत्रों में खपाना शुरू कर दिए हैं. 


लखनपुर थाना क्षेत्र के अमेरा परियोजना अंतर्गत गुमगरा कला एवं परसोडी कला के नागपाड़ा सहित अन्य स्थानों से कोयले का अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है.  पिछले वर्ष कोयले का अवैध उत्खनन करने वाले कुछ लोगों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई कर के जेल में दाखिल कराया था, जिसके बाद क्षेत्र में अवैध कोयला के कारोबार पर काफी हद तक अंकुश लगा था. परंतु अब फिर से क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार पैर पसारना शुरू कर दिया है. 


ठंड आते ही सक्रिय हो जाते हैं कोयला तस्कर


कोयलांचल क्षेत्र गुमगरा नागपाड़ा में बरसात के सीजन खत्म होते ही कोयला तस्करों के तरफ से कोयला की अवैध गड्ढे की उत्खनन जेसीबी और मजदूरों के माध्यम से दिन और रात में किया जा रहा है.  गुमगरा, चिलबिल, अमेरा परसोडी कला ठंड के मौसम आते ही अवैध तरीके से कोयला निकालने वाले एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं.    


दरअसल, ठंड का मौसम शुरू होते ही कोयला तस्कर ग्रामीणों को चंद रुपयों का लालच देकर कोयले का अवैध उत्खनन करवाते हैं. इस काम के लिए तस्कर ग्रामीणों को मजदूरी के लिए अधिक पैसे देते हैं. कुछ ही घंटों में ग्रामिण यह काम कर के ज्यादा पैसे कमा लेते हैं. इसलिए ग्रामिण जान को जोखिम में डालकर अवैध कोयले का उत्खनन का काम करते हैं. 



आसपास क्षेत्र में खपाते हैं कोयला


लखनपुर कोयलांचल क्षेत्र गुमगरा और नागपाडा जिस क्षेत्र में है यहीं से कोयला का अवैध उत्खनन किया जा रहा है.  यह क्षेत्र फॉरेस्ट क्षेत्र से सटा हुआ है.  इन क्षेत्रों से कोयला उत्खनन कर ट्रक, ट्रैक्टर वह अन्य साधनों से सूरजपुर, अंबिकापुर, जयनगर सहित आसपास के ईंट भट्ठों में अवैध कोयले की खपत की जाती है. जिससे हर वर्ष शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान होता है. 


बढ़ाई जाएगी गश्त


लखनपुर थाना प्रभारी एलआर लकड़ा ने कहा कि क्षेत्र से कोयला का अवैध उत्खनन कर चोरी की जा रही है  तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  कोयला तस्करों की धर पकड़ के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी.  वन परिक्षेत्राधिकारी मेरी लिना लकड़ा ने कहा कि लखनपुर क्षेत्र के गुमगरा, नांगामाड़ वन परिक्षेत्र के अंदर से कोयला उत्खनन या गड्डे खोदे गए है इसकी जांच कराई जाएगी. जांच सही पाए जाने पर उत्खनन और गड्ढा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: आप ने ने जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह सहित इनके नाम शामिल