Illegal Paddy: छत्तीसगढ़ में अवैध कारोबारी और बिचौलिए समितियों में धान की खेप खपाने का मौका तलाश कर रहे हैं. कोचीया और अवैध कारोबारियों ने धान की खेप को इकट्ठा कर रखा है. सूचना पर पिछले एक सप्ताह से प्रशासन की टीम अवैध धान को जब्त करने की लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर और बलरामपुर जिले का है. दोनों जिलों में छापा मारकर कुल 206 बोरी धान बरामद किए गए. 


अम्बिकापुर में 86 बोरा धान जब्त
अम्बिकापुर तहसीलदार भूषण मंडावी की अगुवाई में राजस्व अमले ने दो किराना दुकानों पर छापा मारकर अवैध रूप से जमा किए 86 बोरी धान जब्त किया है. मंडावी के मुताबिक सूचना मिली थी कि अम्बिकापुर जनपद के मेण्ड्राकला गांव में एक किराना दुकान पर अवैध रूप से धान का संग्रहण कर रखा गया है. छापामारी करते हुए किराना दुकान से 40 बोरी धान जब्त किया गया. दूसरी कार्रवाई बरढोढ़ी गांव के अजित किराना स्टोर पर हुई. किराना स्टोर में अवैध रूप से भंडारित 46 बोरी धान मिलने पर जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अमले ने धान के संबध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर दोनों दुकानदार धान भंडारण का कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. 


बलरामपुर जिला प्रशासन भी सख्त
बलरामपुर जिला प्रशासन भी धान के अवैध परिवहन, संग्रहण, उपार्जन पर भी कार्रवाई कर रहा है. कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर राजस्व और खाद्य विभाग ने मुखबिर से सूचना मिलने पर बीती रात 1 बजे कार्रवाई की. वाड्रफनगर के गोबरा ग्राम पंचायत की सीमा से लगे चूना पाथर में दो पिकअप पर उत्तर प्रदेश से अवैध धान छत्तीसगढड लाया जा रहा था. रामचंद्रपुर तहसीलदार ने बताया कि दोनों पिकअप वाहन यूपी 64 बीटी 0734 और यूपी 62 टी 0950 में 60-60 बोरी मतलब 120 बोरी में 48 क्विंटल धान बरामद कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और जब्त धान को सनावल थाना प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया है. कार्रवाई के दौरान वाड्रफनगर ब्लॉक के खाद्य विभाग, मंडी विभाग और तहसीलदार रामचंद्रपुर समेत सनावल थाना पुलिस का विशेष योगदान रहा.


Ghazipur Bomb Scare: साजिश के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के होने का शक


अपनी ही संपत्ति का दस्तावेज मांगने पर पटवारी ने मांगी रिश्वत, पहुंच गया सलाखों के पीछे