Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से बीजेपी नेताओं के साथ ही पदाधिकारी भी ग्राउंड लेवल पर कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने और उनमें जोश भरने के लिए बूथ स्तर पर दौरा शुरू कर रहे हैं. बीजेपी के चिंतन शिविर के बाद फिर से कार्यकर्ताओं को मैदानी स्तर पर काम करने के लिए बीजेपी के सभी बड़े नेता बैठकों का दौर शुरू कर रहे हैं.


बस्तर का दौरा करेंगे कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि इसकी शुरुआत पहले बस्तर जिले से की जाएगी. जिसके बाद बस्तर संभाग के पूरे 12 विधानसभा में बीजेपी नेताओं के साथ ही बीजेपी के पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर पूरे इलाके का दौरा करेंगे और कांग्रेस की विफलताएं आम जनता को गिनाएंगे. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ की जानकारी देंगे.


केंद्रीय मंत्रियों के नाराजगी के बाद शुरू की तैयारी
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बस्तर के 12 में से 12 सीटों पर बीजेपी को मिली करारी हार को लेकर बीजेपी ने आने वाले चुनाव के डेढ़ साल पहले ही बस्तर में तैयारी शुरू कर दी हैं. आधा दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्रियों के हाल ही में बस्तर इलाके के दौरे के बाद अब चुनाव की तैयारी शुरू की जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी केंद्रीय मंत्री बस्तर में पार्टी गतिविधियों को देखते हुए बीजेपी के नेताओं और पदाधिकारियों के परफॉर्मेंस से काफी नाराज दिखे. जिसके बाद अब एक बार फिर से बूथ स्तर से लेकर संगठन तक सभी नेताओं को एकजुट होकर चुनाव में अभी से जुटने को कहा गया है. 


Jashpur News: बेल्जियम से लाखों का पैकेज छोड़कर लौटा युवा वैज्ञानिक, अब संवार रहा सैकड़ों किसानों की जिंदगी


शहरी-ग्रामीण बूथों पर पहुंचेंगे पदाधिकारी 
बस्तर से बीजेपी बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारी शुरू कर रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि बूथ स्तर के दौरे में बीजेपी के नेताओं से लेकर सभी पदाधिकारी और एक-एक कार्यकर्ता शहरी क्षेत्र के साथ-साथ पूरे ग्रामीण क्षेत्रों के एक-एक बूथ पर पहुंचेंगे और यहां की आम जनता से मिलेंगे. साथ ही कांग्रेस सरकार के 3 साल की विफलताओं को बताएंगे, केदार कश्यप ने कहा कि 3 सालों की सरकार में कांग्रेस के नेताओं के प्रति बस्तर की जनता में काफी आक्रोश है, इसका फायदा बीजेपी को चुनाव में मिलेगा.  


पूरे प्रदेश में मिलेगी बीजेपी को हार- राजीव शर्मा
इधर बीजेपी के चुनावी तैयारी को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि बस्तर में अपनी साख खो चुकी बीजेपी जनता को साधने का प्रयास कर रही है. लेकिन उन्हें आने वाले चुनाव में भी विफलता ही मिलेगी, क्योंकि 3 सालों के कांग्रेस के सरकार में बनी योजनाओं से बस्तर की जनता काफी खुश है. सभी योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल रहा है, ऐसे में बीजेपी के बूथ स्तर की तैयारी को लेकर कांग्रेस को किसी तरह का कोई फर्क चुनाव में नहीं पड़ने वाला है. शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस की 2023 चुनाव को लेकर तैयारी पहले से है. इस चुनाव में भी बीजेपी की करारी हार होने वाली है और पूरे प्रदेश में 15 सीट भी बीजेपी को मिलना मुश्किल है.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ PCC का फैसला, अजय सिंह को छह सालों के लिए पार्टी से किया निष्कासित