दुर्ग: मुख्यमंत्री के थाना क्षेत्र में बीती रात एक कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर की पेचकस से गोद - गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही भिलाई थाना पुलिस वरिष्ठ अधिकारियो के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कांग्रेस पार्षद की हत्या मामले में 11 संदेहियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस की 6 टीम अलग-अलग दिशाओं में जांच में जुटी है.
जुआ खेलते समय हुई है हत्या की वारदात
सूत्रों के मुताबिक हथखोज क्षेत्र में बीती रात जुआ खेला जा रहा था उसी बीच कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर का कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर की पेचकस व अन्य हथियारों से गोद गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी गई.
11 संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में
वहीं दुर्ग शहर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि घटना बीती रात की है. घटना की जानकारी लगते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारी समेत पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें