Rajnandgaon News: कार में जलकर एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक, सीएम ने जताया दुख
Rajnandgaon News: हादसे में मारे गए लोगों के लिए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके गहरा दुख जताया है. साथ ही परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Rajnandgaon Accident News: राजनांदगांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की कार से हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है. इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके गहरा दुख जताया है. साथ ही परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. दरअसल बीती रात 2 बजे के करीब राजनांदगांव के सिंगारपुर गांव के पास अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कार पलटने से उसमें भीषण आग लग गई थी. जिसमें एक ही परिवार के माता-पिता समेत 3 बेटियों की जिंदा जलने से मौत हो गई है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके 5 लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने राजनांदगांव के सिंगारपुर के पास कार दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त कोचर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।@RajnandgaonDist
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 22, 2022
एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत
आपको बता दें कि परिवार के 5 सदस्य बालोद जिला से शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. परिवार करीब 12:15 बजे बालोद से अपने घर खैरागढ़ जाने के लिए निकला था. इसी दरमियान राजनांदगांव के सिकारपुर गांव के पास उनकी अल्टो कार पुलिया से टकरा गई. जिसके बाद कार कई बार पलटी हुई और उसमें आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कार में सवार 5 लोगों को कार से निकलने का मौका ही नहीं मिला. जिसकी वजह से परिवार के मां-बाप और तीन बेटियां की जिंदा जलने से मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस और फोरेंसिक विभआग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर इस मामले की जांच कर रही है. परिवार के पांचों लोगों के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में भिजवा दिया है और पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है. इस हादसे से राजनांदगांव सहित खैरागढ़ में शोक की लहर है.