Surguja News: छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक से कहा- आपको फिर स्कूल जाने की ज़रूरत है, जानें पूरा मामला
Surguja News:विधायक विनय जायसवाल पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जगह एपीजी अब्दुल कलाम लिखकर बच्चों को ग़लत जानकारी दे रहे थे. जिसकी एक फ़ोटो वायरल हो गई है.
Surguja News:सरगुजा संभाग के मनेन्द्रगढ विधानसभा से कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहने के आदी हो गए हैं. इस बार विधायक पूर्व राष्ट्रपति का गलत नाम लिखने के लिए ट्रोल हो रहे हैं. विधायक की इस भारी मिस्टेक को लेकर उनके राजनैतिक विरोधी पूर्व विधायक उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
यह मामला तब का है जब विधायक एक स्कूल में अचानक बच्चों को पढ़ाने पहुंच गए. विधायक जी स्कूल में पढ़ाने गए इसमें कोई बुराई नहीं है. मगर इस दौरान वो देश के भविष्य बच्चों को गलत जानकारी देने लगे. इधर इस मामले के बाद मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक को नसीहत दे डाली है.
विधायक औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में पढ़ाने लगे
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल अपने विधानसभा के खड़गवां ब्लाक के दौरे पर थे. जहां पर वो अचानक ब्लांक के लकड़ापारा प्राथमिक स्कूल पहुंच गए. इस औचक निरीक्षण के दौरान जब वो ब्लैकबोर्ड में लिखकर बच्चों को पढा रहे थे. तभी वो एक ऐसी गलती कर बैठे कि उनको ट्रोल होना पड़ा.
पूर्व राष्ट्रपति का नाम गलत लिखा
दरअसल, विधायक विनय जायसवाल पूर्व राष्ट्रपति मिसाईल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की जगह एपीजी अब्दुल कलाम लिखकर बच्चों को ग़लत जानकारी दे रहे थे. जिसकी एक फ़ोटो वायरल हो गई है. अब इस वाकए को विधायक के राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी ने तत्काल लपक लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर विधायक से दुबारा स्कूल जाने की अपील की है.
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मिस्टेक वाली फ़ोटो को ट्विटर पर अपलोड करते हुए लिखा, "ये है मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से विधायक डॉ विनय जायसवाल, जो कभी गांधी जी के जन्मदिन की तिथि गलत बताते हैं. कभी स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस बताते हैं. अब तो पूर्व राष्ट्रपति डॉ APJ अब्दुल कलाम जी का नाम भी ब्लैक बोर्ड में गलत लिख के बच्चों को बता रहे हैं. धन्य है विधायक जी आपकी शिक्षा और दिक्षा को. पुनः स्कूल जाने की आवश्यकता है आपको."