छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक आदिवासी नेता की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. मामला जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के कोलईगुड़ा गांव का है, जहां रविवार रात आदिवासी नेता दुधीगंगा अपने रिश्तेदार के घर आए थे. उसके बाद देर रात वापस निकल रहे थे, इसी दौरान रास्ते में नक्सलियों ने उन्हें रोककर तेज धारदार हथियार से गला रेत कर उनकी हत्या कर दी.
दूधीगंगा तेलंगाना से रिश्तेदार के घर घूमने आये थे
आदिवासी नेता दूधीगंगा छत्तीसगढ़ से लगे तेलंगाना राज्य में रह रहे थे और रिश्तेदार के घर घूमने आये हुए थे. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि नक्सलियों ने आदिवासी नेता की हत्या क्यों की इसकी जानकारी अब तक पुलिस को नहीं लग पाई है और ना ही नक्सलियों ने मौके पर कोई पर्चा फेंका है.
यह भी पढ़ें: Bastar News: केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ दौरे पर कवासी लखमा की चुटकी, कहा- वे हेलीकॉप्टर से आएंगे और...
अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज
सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी नेता दूधीगंगा बहुत पहले सुकमा जिला छोड़ चुके थे और वह तेलंगाना में रह रहे थे. रविवार देर शाम वह कोलइगुड़ा में स्थित उनके रिश्तेदार से मिलने पहुंचे हुए थे. इसकी जानकारी नक्सलियों को लग गई जिसके बाद देर रात वापस लौटते वक्त नक्सलियों ने उन्हें रास्ते मे पकड़ लिया और उनकी हत्या कर दी.
सुकमा एसपी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ड्रोन से घटना स्थल और मृतक की तस्वीर ली गई. सोमवार सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के कौन से दलम ने इस घटना को अंजाम दिया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है, हालांकि नक्सलियों ने दूधीगंगा की हत्या क्यों की इसकी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है.
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: काम के दौरान शराब मांगना नायब तहसीलदार को पड़ा भारी, अब डीएम ने उठाया ये कदम