Surguja News: कपड़ा सुखाने के दौरान लगा करंट, गर्भवती महिला की मौत, बच्चे को भी नहीं बचा सके डॉक्टर
Surguja Police: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक गर्भवती महिला की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना के समय घर के सभी सदस्य सरकारी राशन के दुकान में राशन लेने गए थे. पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराया.
![Surguja News: कपड़ा सुखाने के दौरान लगा करंट, गर्भवती महिला की मौत, बच्चे को भी नहीं बचा सके डॉक्टर In Surguja A pregnant woman died electrocution in Chhattisgarh Chhattisgarh News ANN Surguja News: कपड़ा सुखाने के दौरान लगा करंट, गर्भवती महिला की मौत, बच्चे को भी नहीं बचा सके डॉक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/ef95db0ce02cae2a1437a4a327b4be0b1671211835601129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में मां की दर्दनाक मौत के साथ उसके पेट में पल रहे बच्चे ने दम तोड़ दिया. हालांकि गर्भ में पल रहे बच्चे को बचाने का डॉक्टरों ने प्रयास जरूर किया, लेकिन वो प्रयास असफल रहा. शुक्रवार की दोपहर एक परिवार में मां और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों की मौत हो गई.
दरअसल, पूरा मामला उदयपुर ब्लॉक के बेलढाब गांव का है. जहां शुक्रवार को दोपहर एक 9 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, महिला नहाकर कपड़े सुखाने आंगन में गई थी. इस दौरान जब आंगन की तार में उसमें कपड़े सुखाने के लिए लटकाए तो महिला को करंट का ज़ोरदार झटका लगा और महिला वहीं अचेत होकर गिर गई.
नहीं बचाया जा सका बच्चा
इस घटना के समय घर के सभी सदस्य सरकारी राशन के दुकान में राशन लेने गए थे, इसलिए महिला को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. घटना के बाद परिजन महिला को तत्काल निजी साधन से सीएचसी उदयपुर लेकर गए. वहां डॉक्टरों द्वारा महिला की जांच कर गर्भ में पल रहे 9 माह के अजन्मे बच्चे का धड़कन चलने की बात कही गई. डॉक्टरों ने अजन्मे बच्चे को बचाने के लिए मृत गर्भवती महिला का तत्काल ऑपरेशन किया, लेकिन तब तक गर्भ में ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.
डॉक्टरों द्वारा प्रयास किए जाने के बाद भी नवजात शिशु को नहीं बचाया जा सका. घटना की सूचना परिजनों द्वारा थाना उदयपुर और एसडीएम कार्यालय में दी गई. नायब तहसीलदार डॉ एजाज हाशमी की मौजूदगी में महिला के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों द्वारा किया गया.
गांव में पसरा मातम
महिला और अजन्मे शिशु की मौत से गांव में मातम का माहौल है. जिस घर में कुछ दिनों में खुशियों की किलकारी गूंजने वाली थी. वहां आज मातम पसरा हुआ है. जिसने भी नवजात का चेहरा देखा उसकी आंखें नम हो गई. महिला और नवजात का अंतिम संस्कार ग्राम बेलढाब में सामाजिक रीति रिवाज से शनिवार को किया जाएगा. महिला को अस्पताल लाने और बच्चे को बचाने की कोशिश के वक्त उदयपुर थाना से उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सरके खेस, आरक्षक विजय पैकरा, रविंद्र साहू, देव नारायण कंवर सक्रिय रहे.
नायब तहसीलदार ने दी ये जानकारी
नायब तहसीलदार डॉ एजाज हाशमी ने बताया कि, सूचना मिली थी एक महिला, जो ग्राम बेलढाब की है. उनकी मृत्यु करंट लगने से हुई है. उदयपुर अनुविभागीय अधिकारी (SDM) द्वारा पंचनामा करने का आदेश दिया गया था. जिसके परिपालन में शव का पंचनामा परिजनों की उपस्थिति में किया गया. महिला को डॉक्टर के माध्यम से कोऑपरेट किया गया था, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)