छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM) जिले में हाथियों के हमले में पुलिस अधीक्षक (SP) के घायल होने के एक दिन बाद बीजेपी (BJP) की स्टेट यूनिट ने सरकार पर निशाना साधा है.नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए सवाल किया कि क्या घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी.


बता दें कि बुधवार को जीपीएम एसपी त्रिलोक बंसल और उनकी पत्नी श्वेता बंसल अमरू जंगल में गए थे, जहां कथित तौर पर 14 हाथियों का एक समूह घूम रहा था. वन अधिकारियों के मना करने के बावजूद, दंपति अपने कर्मचारियों और कुछ स्थानीय ग्रामीणों के साथ जंगल में चले गए थे.


बीजेपी नेता धर्मलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर साधा निशाना


कौशिक ने सरकार पर निशाना साधने से पहले दंपत्ति के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा, 'सीएम ने घोषणा की थी कि कोई भी हाथियों के पास न जाए, नहीं तो उन पर कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. मैं जानना चाहता हूं कि इस घटना में क्या ऐसा मामला दर्ज होगा? हमें राज्य के आम लोगों के लिए एक उदाहरण स्थापित करने की जरूरत है. राज्य में हाथी हिंसक हो रहे हैं और किसी भी कारण से उनके बहुत करीब न आने के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है. क्या सीएम अपने अधिकारियों को अपने बयान की याद दिलाएंगे?


वीडियो बनाते समय अधिकारी पर हाथियों ने किया हमला


वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बंसल वीडियो बनाते समय टस्करों के बहुत करीब चले गये थे. उसी दौरान एक नर टस्कर ने अधिकारी, उनकी पत्नी और कुछ वन अधिकारियों पर हमला होल दिया. श्वेता को जहां मामूली चोटें आईं, वहीं त्रिलोक को सिर में गंभीर चोटें आईं और कुछ फ्रैक्चर भी हुए है. बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में रेफर करने से पहले उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उन्हें स्थिर घोषित कर दिया गया.


ये भी पढ़ें


PM Modi Kedarnath Visit: आज एक बार फिर केरदारनाथ धाम में हाजिरी लगाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम


Govardhan Pooja 2021 Muhurat: आज है गोवर्धन पूजा, जानें कौन सा समय पूजा के लिए है सबसे उत्तम