Vaccination in Balod: सोमवार का दिन वैक्सीनेशन महाभियान की वजह से बालोद जिलेवासियों के लिए सुकून भरा रहा. शाम तक 10 हजार 394 लोग कोविड का टीका लगवाने केंद्रों में पहुचकर कोरोना का टीका लगवाया. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आंकड़े और बढ़ सकते है. क्योंकि कई केंद्रों में शाम 5 बजे के बाद भी लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे थे. वहीं अब जिले में 18+ वर्ग में सिंगल डोज वैक्सीनेशन लक्ष्य 100% पूरा हो चुका है. जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.


45 + आयु वर्ग के लोगों का हुआ पूर्ण वैक्सीनेशन
 हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व 45+ वर्ग में लक्ष्य पूरा हो चुका था. सिर्फ 18+ वर्ग में दोनों डोज का लक्ष्य पूरा होने का इंतजार है. विभाग के अनुसार 18+ वर्ग में कुल 3 लाख 78 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसके अनुरूप इतने लोग टीका लगवा चुके है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिरीष सोनी ने बताया कि शाम 5 बजे तक की स्थिति में सभी वर्ग में जिले के 10 हजार से ज्यादा लोग टीका लगवा चुके थे. यह आंकड़ा बढ़कर 15 हजार के आसपास होने का अनुमान है.


पिछले साल का टूटा रिकार्ड
पिछले साल 14 फरवरी को जिले में हेल्थ वर्कर को कोविशील्ड का सेकंड डोज लगाने की शुरुआत हुई थी. तब से अब तक 7 हजार 321 हेल्थ वर्कर टीका लगवा चुके है. चार ब्लॉक में 2 हजार से ज्यादा को लगाया टीका शाम 5 बजे तक बालोद ब्लॉक में 2035, डौंडी ब्लॉक में 2029, डौंडीलोहारा में 2079, गुंडरदेही में 1949 और गुरूर ब्लॉक में सबसे ज्यादा 2302 लोगों को टीका लग गया था. विभाग के अनुसार जिले में 18 से 44 साल तक के 308 लोगों को पहली 3347 को दूसरी, 45 से 59 साल के 95 को पहली व 838 को दूसरी, 60+ वर्ग में 28 को पहली, 449 को दूसरी और 931 को तीसरी डोज लगी. हेल्थ केयर वर्ग के 21 और फ्रंटलाइन वर्कर वर्ग के 38 लोग तीसरी डोज लगवाने पहुंचे थे.


1 दिन में 24 हजार टीकाकरण का रिकार्ड कायम
पिछले साल 24 नवंबर को 24763 को लगा था. टीका जिले के सभी ब्लॉक में 24 नवंबर 2021 को वैक्सीनेशन महाभियान के तहत सुबह से शाम तक जिले के कुल 24 हजार 763 लोग टीका लगवाने पहुंचे थे. जो 18 साल से 60+ के थे. तब छात्र-छात्राओं को टीका लगने की शुरूआत नहीं हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 11 माह में पहली बार एक दिन में 24 हजार लोगों को टीका लगाने का रिकॉर्ड बना. जो अब तक कायम है. हालांकि तब टीकाकरण के लिए कुल 515 केंद्र बनाए गए थे. हर घर दस्तक अभियान के तहत केंद्र के अलावा गली में भी टीका लगाने विभागीय टीम व वेक्सीनेटर पहुंचे थे. जबकि सोमवार को आयोजित वैक्सीनेशन महाभियान में सिर्फ 421 केंद्रों में टीका लगाने फोकस किया गया. हालांकि इस दौरान छात्र-छात्राओं को भी टीका लगाया गया.
 6.35 लाख लोगों को टीका लगाने स्वास्थ्य विभाग ने रखा है लक्ष्य
बालोद जिला में सभी वर्ग के कुल 6 लाख 35 हजार 347 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके अनुरूप 6 लाख 70 हजार लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जो निर्धारित लक्ष्य से 5 प्रतिशत ज्यादा है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Open School Exams 2022: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कब से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं


Bastar News: राहुल गांधी के सुझाव को अपनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार, अब दिल्ली में खुलेगा बस्तर कॉफी का कैफे