बस्तर: छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल बाद चुनाव होने हैं और इस चुनाव के नजदीक आते ही अब केंद्रीय राज्य मंत्रियों के छत्तीसगढ़ के दौरे का सिलसिला शुरू हो गया है और छत्तीसगढ़ में दौरे की शुरुआत पहले बस्तर से की जा रही है. सोमवार को केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवु सिंह चौहान अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए हैं, अपने बस्तर दौरे के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री दंतेवाड़ा और बस्तर जिले का दौरा करेंगे और यहां के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. बीते 3 सालों में किसी केंद्रीय राज्य मंत्री का यह पहला बस्तर दौरा है.
51 गांवों में लगाये जाएंगे मोबाइल टॉवर
बस्तर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने जगदलपुर शहर के भाजपा कार्यालय में सभी पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि UNDP की 2018 में जारी रिपोर्ट में भारत को पिछड़ा बताया गया था, वहीं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग के जरिए देश में 118 पिछड़े जिलों को आकांक्षी बताकर वहां मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए पैरामीटर्स बनाये और इन्हीं पैरामीटर्स में किये जाने वाले कामों की वे समीक्षा करने आये है. उन्होंने बताया कि सोमवार को बस्तर जिले का दौरा करने के बाद वह मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले का दौरा करेंगे. उन्होंने अधिकारियों से नक्सल प्रभावित ग्रामीण अंचलों की समस्या की जानकारी ली और कहा कि दंतेवाड़ा जैसे पिछड़े क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल टॉवर की आवश्यकता है. मंत्री ने बताया कि जिले में 230 गांव हैं जहां 51 गांवों में नेटवर्क की पहुंच के लिए मोबाइल टॉवर की जरूरत है और एक मोबाइल टावर लगाने के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि लगनी है. टावर लगाने के लिए केंद्र से राशि दी जाएगी.
मंंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी की समस्या दूर करने के लिए केंद्र सरकार पूरी कोशिश करेगी ताकि दंतेवाड़ा जिला मुख्यधारा में लौट सके और जल्द से जल्द बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा हो सके. इधर विकास कार्यों की समीक्षा के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री देवू सिंह चौहान बस्तर संभाग के जिलों की चुनाव संबंधी जानकारी भी जुटा रहे हैं, साथ ही भाजपा की स्थिति की रिपोर्ट भी तैयार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Loudspeaker Row: मुस्लिम संगठन ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए मुंबई पुलिस को लिखा पत्र