Durg Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के वीवीआइपी जिले दुर्ग (Durg) में पिछले कुछ दिनों में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ गई हैं. पिछले तीन दिनों में चाकूबाजी में 2 लोगों की जान चली गई है. इस चाकूबाजी में खास बात यह कि जितनी भी घटनाएं हुई सब शराब पीने के दौरान हुई हैं. ताजा मामले में भी एक पुलिस अफसर के बेटे ने शराब पीने के दौरान एक पुलिस कॉन्सटेबल पर चाकू से हमला किया है.  कॉन्सटेबल को अस्पताल में भर्ती किया गया है. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव शराब को लेकर कई दफा अभियान छेड़ चुके हैं. वह खुद ऐसी जगह पर जा चुके हैं जहां पर लोग शराब पीते मिले थे और उन पर कार्रवाई के साथ-साथ चेतावनी देकर छोड़ा भी गया था.


पिछले 3 दिनों में चाकूबाजी में दो लोगों की हुई मौत


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं. पिछले तीन दिनों के भीतर चाकूबाजी से दो लोगो की मौतों हो चुकी है. वहीं चाकूबाजी के मामलों में पुलिस ने से छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. अब फिर से बीती रात भिलाई में एक और चाकूबाजी की घटना हुई है. दुर्भाग्य की बात तो ये है कि यह घटना भी शराब पीने के बाद घटी. इस बार आरोपी भिलाई क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई का बेटा है. दरअसल एएसआई का बेटा, एक कॉन्सटेबल और उसका दोस्त साथ बैठ कर शराब पी रहे थे. इस दौरान दोनों में कुछ विवाद हुआ. विवाद के बीच ही एएसआई के बेटे ने कॉन्सटेबल पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में कॉन्सटेबल घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस अफसर के बेटे ने पुलिस जवान को मारा चाकू


मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. भिलाई क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई चंद्रशेखर का बेटा और उतई थाने में पदस्थ कॉन्सटेबल ताम्रध्वज चंद्राकर साथ बैठ कर शराब पी रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एएसआई चंद्रशेखर के बेटे ने कॉन्सटेबल ताम्रध्वज पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों भिलाई के सिविक सेंटर में शराब पार्टी कर रहे थे. कॉन्सटेबल की जांघ पर चाकू लगा है. इससे उसे काफी चोट आई है. आनन - फानन उसे  अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


वीवीआइपी जिला दुर्ग में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी


बता दें भिलाई नगर थाना क्षेत्र में एक दिन पहले ही तीन लोगों ने चाकू से वार कर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा था कि दुर्ग जिले में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं. यह घटनाएं शराब के नशे में की जा रही है. उन्होंने दुर्ग पुलिस को नशेड़ियों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


Pawan Khera: पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर असम ले जाने की तैयारी? CM बघेल बोले- 'कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है BJP'