(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ind Vs NZ: रायपुर के स्टेडियम में बैठकर भारत-न्यूजीलैंड मैच का मजा ले सकेंगे छात्र, मात्र इतने रुपये में मिलेगा टिकट
रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड का मैच होगा. क्रिकेट मैच के लिए टिकट में छात्रों को विशेष रियायत देने का फैसला किया गया है.
Ind NZ ODI In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड का मैच होगा. बीसीसीआई ने पहली बार इंटरनेशनल मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को सौंपी है. छत्तीसगढ़ में 55,000 बैठने की क्षमता वाले शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में छात्रों को क्रिकेट मैच देखने के लिए विशेष रियायत देने का फैसला किया गया है. वहीं तीन साल से कम उम्र के बच्चों को कोई टिकट नहीं लगेगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में छात्रों को 300 रुपये प्रति टिकट की रियायती दर 1500 सीटें उपलब्ध होंगी. छत्तीसगढ 21 जनवरी को पहले आईसीसी ओडीआई की मेजबानी करने के लिए तैयार है. तीन साल से कम उम्र के बच्चों को बिना टिकट की अनुमति है.
भारत एक द्विपक्षीय श्रृंखला के हिस्से के रूप में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा और 50 ओवर का यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. छात्र अपना पहचान पत्र जमा करके/दिखाकर ऑनलाइन/ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के अध्यक्ष जुबिन शाह ने सोमवार को कहा कि एक पहचान पत्र पर एक ही टिकट जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए 1500 सीटें आरक्षित की हैं. यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है.
ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी
ऑनलाइन टिकट 11 जनवरी को शाम 4 बजे से और ऑफलाइन टिकट की बिक्री 14 जनवरी से शुरू होगी. क्रिकेट प्रेमी अपना टिकट रायपुर जिला क्रिकेट संघ मैदान रायपुर से बुक करा सकते हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों में करीब पांच ऑफलाइन टिकट काउंटर खोले जाएंगे. अन्य दर्शकों के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 500 रुपये, उसके बाद 1000, 1250 और 1500 रुपये होगी.
केबिन टिकट की कीमत 10,000 रुपये होगी. इसी तरह सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम टिकट की कीमत क्रमश: 5000 रुपये, 6000 रुपये और 7500 रुपये होगी. तीन साल से कम उम्र के बच्चों के साथ आने वाले दर्शक स्टेडियम में स्थापित किए जाने वाले बेबी फीडिंग रूम का लाभ उठा सकते हैं. सीएससीएस के अधिकारियों ने कहा कि स्टेडियम के अंदर बेबी फूड की अनुमति होगी.
इसे भी पढ़ें: