IND vs AUS World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत हो और इस साल के वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करें, इसको लेकर देश भर में क्रिकेट फैन दुआएं और हवन पूजन कर रहे हैं. दुर्ग ज़िले में भी क्रिकेट प्रेमियों ने अग्रसेन चौक स्थित हनुमान मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन किया.
भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन पूजन
दुर्ग जिले के अग्रसेन चौक स्थित हनुमान मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय खिलाड़ियों के बैनर लगाकर हनुमान भगवान से भारत के जीत की कामना कर हवन पूजन किया गया. क्रिकेट प्रेमियों का कहना था कि जिस तरह से विश्व कप के सभी मैच भारत ने जीते हैं, ठीक वैसे ही फाइनल मैच भी भारत जीतेगा. उन्होंने कहा की इस समय टीम इंडिया अपने पूरे फॉर्म में हैं.
सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए हनुमान मंदिर में हवन कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की है. वही भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी है. इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम पूरे विश्व में परचम लहराएगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच
आपको बता दें, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर भारत की टीम फाइनल में पहुंची है. तो वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंची है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को फाइनल मैच होगा. जो भी विजेता होगा, विश्व कप उसे ही मिलेगा.
भारतीयों को उम्मीद है कि भारत जीतेगा वर्ल्ड कप
इससे पहले साल 2011 में भारत में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. जबकि इस बार भारतीय टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथ है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने अब तब बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बता दें कि भारत इस वर्ल्ड कप में एक बार भी नहीं हारा है. सभी भारतीयों को पूरी उम्मीद है कि इस बार का विश्व कप भारत के ही नाम होगा.