Raipur News: छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है. शनिवार को डेढ़ बजे से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. इस क्रिकेट मैच के टिकट को लेकर प्रदेश भर में मारामारी है. 500 रुपये का टिकट 3 हजार रुपये तक में बिक रहा है. क्रिकेट प्रेमी ब्लैक में टिकट खरीदने के लिए मजबूर हो गए है. इसपर रायपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पिछले तीन दिनों में रायपुर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. चलिए समझते है कैसे की जा रही थी टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग
छत्तीसगढ़ में मैच टिकट को लेकर मारामारी
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने टिकट रेट जारी किए थे. इसके अनुसार स्टूटेंड कोटे में 1500 टिकट आरक्षित था. वह सबसे सस्ता 300 रुपये का था. इसके अलावा फ्री सिटिंग में 500 रुपये में टिकट बेचे गए लेकिन अगले ही दिन से क्रिकेट प्रेमी मैच के टिकट के लिए परेशान होने लगे. इससे बाद जिन लोगों ने शुरुआत में ही ऑनलाइन टिकट खरीद ली थी वे सारे टिकट ब्लैक में बिकने लगे. रायपुर के स्टेडियम के पास और शहर में भी कई जगहों पर खुलेआम टिकट ब्लैक होते रहे. इसकी शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने एक्शन लिया.
अबतक 9 लोगों की हुई गिरफ्तारी
रायपुर पुलिस ने बताया कि 19 जनवरी को कटोरा तालाब पास टिकटों की कालाबाजारी करते कुरूद धमतरी निवासी राहुल वारयानी और आकाश वारयानी को पकड़कर उनके कब्जे से 25 टिकट जब्त किए गए हैं. 20 जनवरी को पचपेढ़ी नाका पास टिकटों की कालाबाजारी करते रायपुर के तन्मय जैन और अमनदीप सिंह को पकड़कर उनसे 19 टिकट जब्त किए हैं. 20 जनवरी को ही गंज थाना क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों में टिकटों की कालाबाजारी करते 5 लोगों को पकड़कर उनके कब्जे से 22 टिकट जब्त किया गया है. रायपुर पुलिस इन सबके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर रही है.
कैसे होता था टिकट ब्लैक
जिन लोगों ने ब्लैक में टिकट खरीदे हैं, उन्होंने बताया कि फोन कॉल के जरिए टिकट ब्लैक करने वाले से संपर्क होता था. 500 रुपये के टिकट के लिए 3 हजार रुपये तक डिमांड हो रही है.1500 रुपए का टिकट 5 हजार रुपये तक बिक रहा है. कई लोग मजबूरी में टिकट खरीद रहे हैं. फोन से संपर्क के बाद जहां बुलाया जाता था वहां से टिकट कलेक्ट करते थे. कई जगह तो खुलेआम क्रिकेट मैच के टिकट बिक रहे हैं.
ये हैं टिकट के आधिकारिक रेट
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से टिकट बिक्री और खाने- पीने के चीजों के दाम के बारे में जानकारी दी गई है. क्रिकेट संघ ने बताया कि स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट को आईडी कार्ड दिखाने पर केवल 300 रुपये में टिकट दिया जाएगा. सबसे सस्ता टिकट स्टूडेंट को ही दिया जाएगा. स्टूडेंट कोटे के टिकट बच्चों के ऑफलाइन मिलेंगे. इसके बाद बिना सीट नंबर के टिकट 500 रुपये में शुरू होगी. 1000, 1250 और 1500 रुपये के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री होगी. इसके अलावा सिल्वर टिकट 5 हजार रुपये, गोल्ड 6 हजार और 7500 रुपये में टिकट बिक्री होगी.
इंडिया- न्यूजीलैंड का बड़ा मुकाबला
गौरतलब है कि शनिवार दोपहर डेढ़ बजे से रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वन डे मैच खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमों ने मैच के एक दिन पहले 20 जनवरी को ग्राउंड में जमकर पसीना बहाया है. दोनों ही टीम ग्राउंड पर बैटिंग- बोलिंग की प्रैक्टिस करते दिखी है.
इसे भी पढ़ें: